
Holi का त्यौहार तो हमेशा ही धूम धाम से मनाया जाता है लेकिन इस बार UP वाले जमकर Holi मनाएंगे। रंगों के त्यौहार Holi के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार ने दो दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। सामान्य प्रशासन अनुभाग के प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार ने बुधवार(16 मार्च) को विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।
इस बार 18 और 19 मार्च को सरकारी दफ्तरों में Holi का अवकाश रहेगा। प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक अवकाश की सूची में 18 मार्च को Holi का अवकाश घोषित किया था। चूंकि प्रदेश में इस साल Holi का त्यौहार 18 और 19 मार्च को मनाया जाना है, इसलिए सरकारी कार्यालयों में दो दिन Holi की छुट्टी रहेगी।
शुक्रवार(18 मार्च) और शनिवार(19 मार्च) को Holi का अवकाश घोषित होने के बाद अब राज्य में स्कूल,दफ्तर और बैंक तीन दिन बंद रहेंगे और सोमवार (21 मार्च) को बैंक और राज्य सरकार के दफ्तरों के ताले खुलेंगे। आपको भी अगर बैंक में काम है तो उसे आज कल में ही निपटा लें।
यह भी पढ़ें – इस जगह Holi पर छुप जाते हैं दामाद जी, गांव में दामाद को Gadhe पर बिठाकर घुमाते हैं लोग
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है