
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं वोटिंग 8 बजे से शुरू हुई है और शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे. प्रदेश में 1 चरण में 68 सीटों पर वोट डाले जा रहे है. 412 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. इसके परिणा 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.प्रदेश में कुल 55, 92,828 मतदाता है जिनमें 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिलाएं मतदाता हैं. पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम जयराम ठाकुर और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने जनता से वोट डालने की अपील की है।
सुबह 11 बजे तक 17.98 फीसदी वोटिंग
हिमाचल प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 17.98 फीसदी वोटिंग हो चुकी है.
इन सीटों पर वोटिंग
शाहपुर- 11%
सुंदरनगर- 23%
नाचन- 13%
नादौन- 15%
फतेहपुर- 20%
चंबा- 8%
करसोग- 23%
जोगिंदरनगर- 24%
सरकाघाट- 20%
दून- 7%
हिमाचल सीएम ने बीते 5 साल में अच्छा काम किया- Anurag Thakur
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. जयराम ठाकुर की सरकार ने बीते 5 साल में अच्छा काम किया. हमें विश्वास है कि जनता डबल इंजन की सरकार के काम को देखते हुए फिर से बीजेपी की सरकार बनाएगी।
सुबह 10 बजे तक 5.02 फीसदी मतदान
बिलासपुर- 3.11%
चंबा- 2.64%
हमीरपुर- 5.61%
कांगड़ा- 5.38%
किन्नौर- 2.50%
कुल्लू- 3.74%
लाहौल स्पीति- 1.56%
मंडी- 6.24%
शिमला- 4.78%
सिरमौर- 6.24%
सोलन- 4.90%
ऊना- 5.47%
जेपी नड्डा ने पत्नि संग विजयपुर में डाला वोट
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी पत्नी मल्लिका नड्डा के साथ विजयपुर में अपने गृह बूथ पर वोट डाला है. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोगों में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है. मैं लोगों से अपील करता हूं कि घरों से निकलकर वोट डालें।
दिल्ली CM बेहतर हिमाचल के लिए जरूर वोट करें
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने हिमाचलवासियों से अपील कर कहा,- अपने बच्चों और हिमाचल के बेहतर भविष्य के लिए वोट जरूर करें.
हिमाचल प्रदेश की जनता से अपील। वोट देने ज़रूर जाएँ, अपने बच्चों और हिमाचल के बेहतर भविष्य के लिए वोट ज़रूर करें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 12, 2022
हिमाचल में भाजपा की वापसी होगी -नड्डा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि इस बार रिवाज बदलेगा और बीजेपी दोबारा सत्ता में लौटेगी. जयराम ठाकुर ही मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता को जयराम ठाकुर के साथ-साथ मोदी की नीतियों में विश्वास है. मोदी ने जो विकास कार्य किया है, उस पर जनता बीजेपी को दोबारा से सत्ता में लाएगी. नड्डा ने कहा कि हमारा एक ही मुद्दा है विकास. जो डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में विकास किया है सड़कें बनाई हैं, हॉस्पिटल खोले हैं सबके सामने हैं. अरविंद केजरीवाल सिर्फ विज्ञापन के सहारे ही राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली का कोई मॉडल नहीं है. गुजरात में वह कुछ नहीं कर पाएंगे. अरविंद केजरीवाल के खोखले दावे और वादे हैं उनकी राजनीति सिर्फ प्रचार विज्ञापन है जमीन पर कुछ नहीं है जनता सब समझती है. कांग्रेस का जब शासन था उन्होंने कुछ नहीं किया. जेपी नड्डा ने कहा कि उनके परिवार का कोई भी सदस्य राजनीति में नहीं आएगा. हम परिवारवाद की राजनीति के खिलाफ है।
हिमाचल में इस बार होगा बदलाव- आनंद शर्मा
कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि इस बार हिमाचल में बदलाव का मूड है. सरकारी कर्मचारी, नौजवान, महिलाएं सभी परेशान हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे।कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने शिमला के सैनिक रेस्ट हाउस में अपना वोट डाला. उनसे पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और उनके बेटे विक्रमादित्य सिंह भी वोट डाल चुकी है।
अनुराग ठाकुर समेत पूरे परिवार ने डाला वोट
हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और उनके बेटे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने पूरे परिवार के साथ वोट डाल दिया है. उन्होंने हमीरपुर जिले के समीरपुर में एक पोलिंग स्टेशन में वोट कास्ट किए हैं।
हिमाचल नादौन के पखरोल में ईवीएम खराब
हमीरपुर जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र के पखरोल मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन के खराब होने की खबर है. यहां वोटिंग करीब 40 मिनट से रुकी हुई है. लाइन में लगकर वोटर्स इंतजार कर रहे हैं. लोग चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं. यहां अब तक 107 वोटर वोट डाल चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि वीवीपैट मशीन में तकनीकी खराबी की वजह से प्रक्रिया रुकी हुई है, जल्दी ही तकनीकी खामी को दूर कर लिया जाएगा।
हिमाचल और गुजरात में एक बार फिर भाजपा की वापसी – अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि उत्तराखंड, यूपी, मणिपुर और गोवा के बाद हम गुजरात और हिमाचल में भी फिर सरकार बनाएंगे. कांग्रेस को झूठे वादे करने की आदत है और जनता उसका असली चेहरा जानती है।
सुबह 9 बजे तक 4.36% वोटिंग
हिमाचल प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 4.36% वोटिंग हुई है. शिमला में 4.36%, कांगड़ा में 3.76%, सोलन में 4.90%, चंबा में 2.64%, हमीरपुर में 5.61%, सिरमौर में 4.89%. कुल्लू में 3.74%, लाहौल स्पीति में 1.56%, ऊना में 4.23%, किन्नौर में 2.50%, मंडी में 6.24% और बिलासपुर में 2.35% वोटिंग हुई है।
कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने डाला वोट
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने वोट डाल दिया है. प्रतिभा सिंह के साथ उनके विधायक बेटे विक्रमादित्य सिंह ने भी वोट डाला है. वोट डालने से पहले वो अपने बेटे के साथ शनि मंदिर में पूजा करने के लिए गई थीं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि हम जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं. वहीं सीएम चेहरे को लेकर उन्होंने कहा कि हमें इसके बारे में जानकारी नहीं है वह हाई कमान डिसाइड करेगा।
बीजेपी विधायक सुरेश भारद्वाज ने अपना डाला वोट
हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार में मंत्री और शिमला से बीजेपी विधायक सुरेश भारद्वाज ने अपना वोट कास्ट किया. उन्होंने शिमला के पोलिंग स्टेशन 63/87 में वोट डाला है. इस दौरान भारद्वाज ने कहा कि लोग काफी संख्या में वोट डालने के लिए निकले हैं. इस बार पुराना ट्रेंड टूटेगा और बीजेपी सरकार बनाएगी.