Marion Biotech के खिलाफ स्वास्थ्य मंत्रालय हुई सख्त
उज्बेकिस्तान मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सख्त नजर आ रही है। भारतीय कफ सिरप डॉक-1 मैक्स जिसे नोएडा की कंपनी मैरियन बायोटेक (Marion Biotech) बनाती है।

उज्बेकिस्तान मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय काफी सख्त नजर आ रही है। बता दें भारतीय कफ सिरप डॉक-1 मैक्स जिसे नोएडा की कंपनी मैरियन बायोटेक (Marion Biotech) बनाती है। इस दवा से हाल-फिलहाल में करीब 18 बच्चों की मौत का दावा किया जा रहा था।वहीं इस मामले पर WHO ने अपनी सख्त प्रतिक्रिया भी दे दी थी। जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस पूरे मामले पर अपनी नजर बनाए हुए थी।बता दें स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शुक्रवार ( 30 दिसंबर) को ट्विटर के जरिए मामले को लेकर अपनी सख्त प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खांसी की दवाई डॉक-1 मैक्स (Dok1 Max) में अशुद्धि की रिपोर्ट के मद्देनजर मैरियन बायोटेक की सभी दवाओं के उत्पादन को 29 दिसंबर रात से रोक लगा दी है। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
बता दें कि उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की कथित तौर पर खांसी की दवाई से मौत के बाद से नोएडा की कंपनी मैरियन बायोटेक सवालों के घेरे में है। उज्बेकिस्तान के इस दावे के बाद भारत सरकार अलर्ट हो गई है। केंद्र की सरकार ने उज्बेकिस्तान में बच्चों की मौत को इंडियन कफ सिरप से जोड़ने के बाद हताहत होने वाले बच्चों को लेकर रिपोर्ट मांगी है।
स्वास्थ्य विभाग ने लिया कड़ा एक्शन
उज्बेकिस्तान में 18 बच्चों की कथित मौत के दावों को लेकर केंद्रीय स्वास्थय विभाग इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहता। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया खुद इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा था कि दवा कंपनी की जांच के आधार पर आगे कदम उठाया जाएगा। उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि बच्चों की मौत डॉक-1 मैक्स दवा पीने से हुई। उत्तर प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि मैरियन बायोटेक कंपनी भारत में खांसी की दवा डॉक -1 मैक्स नहीं बेचती और इसका निर्यात केवल उज्बेकिस्तान को किया गया है।
मांडविया ने बताया कि नोएडा स्थित कंपनी के परिसर से खांसी की दवा के नमूने लिए गए हैं और चंडीगढ़ स्थित रीजनल ड्रग टेस्टिंग लेबोरेटरी (आरडीटीएल) को जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खांसी की दवाई डॉक -1 मैक्स (Dok1 Max) में अशुद्धि की रिपोर्ट के मद्देनजर मैरियन बायोटेक की सभी दवाओं के उत्पादन को गुरुवार (29 दिसंबर) रात से रोक दी है।