
गुजरात चुनाव में कुछ ही समय बाकी है। 1 दिसंबर को पहले चरण का मतदान होने को है। वोटिंग से पहले चुनाव प्रचार में राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगी हुई हैं। वहीं बीजेपी (BJP) ने भी दिग्गज नेताओं की एक पूरी फौज उतार दी है।
गुजरात चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने में जुटे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने समान नागरिक संहिता का मुद्दा छेड़ दिया है।गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर हिंदू एक शादी करता है, तो दूसरे धर्मों के लोगों को भी एक ही शादी करनी पड़ेगी। देश में समान नागरिक संहिता कानून बनना ही चाहिए। एक व्यक्ति 2-3 शादी कर लेता है। आखिर तुम 2-3 शादी क्यों करोगे? देश में जब हिंदू एक शादी करता है, तो बाकि के धर्मों को भी एक ही शादी करनी चाहिए।
इस दौरान सीएम ने देश में समान नागरिक संहिता कानून बनाए जाने की जरूरत होने की बात कही। बता दें कि बीजेपी ने उत्तराखंड की तरह हिमाचल प्रदेश और गुजरात दोनों ही जगहों पर अपने घोषणापत्र में भी समान नागरिक संहिता को लागू करने की बात कही है। इसके पहले उत्तराखंड चुनावों में इसे एक बड़ा मुद्दा बन गया था।