NationalPoliticsदिल्लीराज्य

Delhi Breaking : दिल्ली में ‘कूड़ा’ पॉलिटिक्स पर भीड़े आप और भाजपा के कार्यकर्ता

दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जाने का ऐलान किया था. सीएम केजरीवाल के जाने से पहले दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने "केजरीवाल वापस जाओ", "केजरीवाल हाय-हाय" के नारे लगा रहे हैं.

नई दिल्ली : दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जाने का ऐलान किया था. सीएम केजरीवाल के जाने से पहले दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने “केजरीवाल वापस जाओ”, “केजरीवाल हाय-हाय” के नारे लगा रहे हैं. दरअसल, दिल्ली में MCD के चुनाव की सुगबुगाहट के बीच दिल्ली की सियासत गर्म होती जा रही है. बीजेपी और आप एक दूसरे पर हमलावर हैं.

दिल्ली बीजेपी कार्यकर्ता गाजीपुर में दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध कर रहे थे. जिसके तुरंत बाद आप कार्यकर्ता वहां पहुंचे और उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे. बीजेपी और AAP कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए और एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं।

सीएम ने किया ट्वीट

दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज सुबह ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि “इनके एक नेता से मैंने पूछा – 15 साल में नगर निगम में क्या काम किया? शर्माते हुए उसने दो काम बताये –
1. तीन बड़े बड़े कूड़े के पहाड़ बनाये
2. पूरी दिल्ली को कूड़ा कूड़ा कर दिया
कल सुबह इनका ग़ाज़ीपुर वाला कूड़े का पहाड़ देखने जाऊँगा. आप भी आइएगा।

बन चुका है कचरे का पहाड़

बता दें कि गाजीपुर लैंडफिल साइट इस समय कचरे के पहाड़ के रूप में दिखाई दे रही है. इस कचरे से निपटने के लिए कई योजनाएं बनाई गई, लेकिन कोई भी योजना प्रभावी रूप से काम नहीं किया. इस योजना में ताजे कचरे के निपटान के लिए यहां छह महीने से बंद पड़े वेस्ट टू एनर्जी प्लांट को जून में दोबारा शुरू किया गया, लेकिन इससे भी कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा है और लैंडफिल साइट वैसा ही बना हुआ है. इस लैंडफिल साइट से आस पास के रह रहे लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है और लोगों के लिए बीमारी को दावत दे रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button