Gamblers Arrested In Delhi: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जुआ खेलते हुए 29 लोगों लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें 7 महिलाएं भी शामिल हैं. इन लोगों के पास से पुलिस ने 58 लाख रुपये भी बरामद किए हैं. इस मामले की जानकारी एक अधिकारी ने दी है. इस अधिकारी के मुताबिक, जानकारी मिली थी कि पंजाबी बाग क्लब रोड के पास एक होटल में ये लोग जुआ खेल रहे थे।
मामले की ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि दिवाली के मौक पर जुआ खेलने वालों के ऊप शिकंजा हमेशा से कसा जाता रहा है. इस बार भी सभी एसएचओ और अन्य टीमों को निर्देश दिए गए थे कि वो ऐसे लोगों की पहचान करें और जुआरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. इसी कार्रवाई के तहत होटल में रेड मारी गई जिसमें इन लोगों के पास से 58.57 लाख रुपये और प्लेइंग कार्ड्स बरामद हुए।
जानकारी मिलने पर मारी रेड
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें अपने सूत्रों से जानकारी मिली थी कि होटल सिटी वेस्ट एंड में बड़े पैमाने पर जुआ खेला जाता है. इसके बाद पुलिस ने अपने सूत्रों से कहा था कि वो लगातार इसपर नजर बनाए रखें. 22 अकटूबर को पुलिस को जानकारी मिली की होटल के पहली मंजिल पर कई लोग जुआ खेलने के इरादे से जमा हैं. डीसीपी ने बताया कि जब पुलिस की टीम होटल में पहुंची थी तब सभी ने अपने कार्ड फेंक दिये और वहां खड़े हो गए. पुलिस ने इन सभी को पकड़ लिया. पुलिस ने बताया कि होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
होटल का मैनेजर भी था शामिल
पुलिस ने बताया है कि पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ है कि होटल के मैनेजर (Hotel Manager) ने होटल के अंदर जुआ खेलने (Gambling) की अनुमति देने के लिए प्रति व्यक्ति से 2,500 रुपये वसूले थे. इन लोगों को होटल (Hotel) में खाना और स्नैक दिया जाता था. पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
xvideos
Brazzer
xnxx
xhamster
xvideos
porn
xnxx
xxx
sex việt
Phim sex
tiktok download
mp3 download
MP3 download
sex viet
American porn
porn
One Arm Bandit