
- 2023 में 9-10 सितंबर को होगा G-20 सम्मेलन
- भारत-बाली का प्राचीन रिश्ता – पीएम मोदी
- विश्व की भारत पर नजर – पीएम मोदी
- महिलाओं की भागीदारी जरूरी – पीएम मोदी
- पीएम मोदी ने दिया G-20 सम्मेलन का न्यौता
नई दिल्ली। इंडोनेशिया के बाली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में आज भारत को जी20 की आधिकारिक रुप से अध्यक्षता मिल गई.. इंडोनेशिया ने भारत को आगामी वर्ष के लिए समूह की अध्यक्षता सौंपी.. इसी के साथ बाली में जी-20 समिट का समापन हो गया.. बता दें कि अगले साल जी-20 शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित होगा, जिसकी मेजबानी भारत करेगा।
जी-20 समिट के समापन पर पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत अपनी G20 अध्यक्षता के दौरान, इंडोनेशिया के सराहनीय initiative को आगे बढ़ाने का भरसक प्रयास करेगा.. भारत के लिए यह अत्यंत सुखद संयोग है कि हम G20 अध्यक्षता का दायित्व इस पवित्र द्वीप, बाली में ग्रहण कर रहे हैं.. भारत और बाली का बहुत ही प्राचीन रिश्ता है।
बता दें कि 2008 में आई आर्थिक मंदी के बाद जी-20 समूह का गठन हुआ था। वैश्विक स्तर पर आर्थिक मामलों में सहयोग के लिए ये समूह काम करता है.. अगले साल 2023 में 9 और 10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में अगला जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित होगा.. जी 20 समूह में 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल है.. भारत के अलावा अमेरिका, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, ब्राजील, कनाडा, चीन, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, इटली, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब और तुर्की शामिल हैं।