BollywoodEntertainment

शादी के बंधन में बंधे Farhan Akhtar और Shibani Dandekar

Bollywood में दो शादी करना कोई बड़ी बात नहीं है। Javed Akhtar ने भी दो शादियां की थीं और अब उनके नक्शेक़दम पर चलते हुए ही उनके साहबज़ादे ने भी दूसरी बार शादी की है। Bollywood के मल्टी टैलेंटेड एक्टर Farhan Akhtar और एक्ट्रेस Shibani Dandekar शादी के बंधन में बंध गए हैं।

Farhan Akhtar और Shibani Dandekar की शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। वेडिंग फोटो में एक ओर जहां Farhan Akhtar काफी डैशिंग दिख रहे हैं तो वहीं Shibani Dandekar बेहद ख़ूबसूरत दिख रही हैं।

Farhan Akhtar और Shibani Dandekar अपने इन वेडिंग पिक्स में बेहद कमाल के दिख रहे हैं। Farhan Akhtar ने शादी के ख़ास मौके पर ब्लैक सूट पहना है, जिस में वो डैपर दिख रहे हैं। इसके दूसरी ओर Shibani Dandekar लाल ड्रेस में बहुत प्यारी दिख रही हैं। Farhan और Shibani साथ में बहुत क्यूट दिख रहे हैं। इन फोटोज़ को फैन्स भी खूब पसंद कर रहे हैं। ख़बरों के मुताबिक इस शादी में सिर्फ 50 लोग शामिल हुए हैं। इससे पहले Farhan Akhtar और Shibani Dandekar के बाकी वेडिंग रिचुअल्स भी तेजी से वायरल हुए थे। प्री-वेडिंग सेरेमनी हल्दी और मेहंदी में अनुषा दांडेकर, अपेक्षा दांडेकर, रिया चक्रवर्ती, अमृता अरोड़ा, शबाना आजमी सहित कई सेलिब्रिटीज़ स्पॉट हुए थे।

यह भी पढ़ें – BCCI ने SL के खिलाफ टीम का किया ऐलान, इस प्लेयर को बनाया कप्तान

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button