NationalPoliticsTop Storiesदेश

पिता के निधन पर न जाने के कारण भय और संकोच के नाते भी मां से बात नहीं कर पाया: Yogi Adityanath

Yogi Adityanath की दिन रात की मेहनत ही का नतीजा है जो देश की जनता ने उन्हें दूसरी बार उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री के तौर पर चुना है। Yogi Adityanath के दूसरी बार उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले शुक्रवार(25 मार्च) की सुबह से ही उत्‍तराखंड के पंचुर गांव में जश्‍न का माहौल बना हुआ है। गांववालों ने इस मौके पर नृत्‍य-संगीत के ज़रिए भी अपनी खुशी का इज़हार किया।

Yogi Adityanath की मां सावित्री देवी काफी खुश नज़र आ रही थीं। Yogi Adityanath जल्‍द ही मां का आशीर्वाद लेने पंचुर जा सकते हैं। यूपी चुनाव 2022 के प्रचार अभियान के दौरान दिए गए एक इंटरव्‍यू में CM Yogi ने कहा था कि दो वर्षों से मां से बात नहीं हई है लेकिन चुनाव के बाद मिलने ज़रूर जाऊंगा। उन्‍होंने कहा था कि दो साल पहले मेरे पिताजी का निधन हुआ था। उसके बाद मैं जा नहीं पाया था। मैं तब से भय के मारे भी और संकोच के नाते भी बात नहीं कर पाया। सीएम ने कहा था कि वह आज जो कुछ भी हैं अपनी मां की कृपा की वजह से हैं। उन्‍होंने कहा- ‘बचपन में मेरी पहली शिक्षक मेरी मां ही थी, अक्षर का ज्ञान उन्होंने ही मुझे दिया है।’

शपथ ग्रहण के दिन Yogi Adityanath के घर जुटे लोगों ने मिलकर खुशी मनाई। उन्‍होंने Yogi Adityanath की मां, भाई, भाभी और परिवार के अन्‍य सदस्‍यों को बधाई दी। फिर सबने मिलकर नृत्‍य-संगीत के जरिए खुशी का इज़हार किया। गांववालों ने कहा कि Yogi Adityanath के दोबारा सीएम बनने की खुशी है।

यह भी पढ़ें – Yogi सरकार ने कुछ नहीं बनवाया इसलिए सपा सरकार में बने स्टेडियम में शपथ ग्रहण कराना पड़ रहा है:Akhilesh Yadav

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button