दिल्ली विश्वविद्यालय ने अंडरग्रेजुएट कोर्सेज़ के लिए 2022 का वर्षिक एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है..जो भी छात्र-छात्राएं इस विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षा को प्राप्त कर रहे है वो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ज्यादा जानकारी इक्ठ्ठा कर सकते है साथ ही नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना वार्षिक शेड्यूल डाउनलोड कर लें।
एकेडमिक शेड्यूल के अनुसार, पहले सेमेस्टर की क्लासेज़ 02 नवंबर से शुरू होंगी. सेमेस्टर 2 की कक्षाएं 20 मार्च, 2023 से शुरू होंगी. उम्मीदवारों को 8 जुलाई से 16 जुलाई, 2023 के बीच परीक्षा की तैयारी के लिए छुट्टी भी मिलेगी.
DU UG Academic Calendar 2022: ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, ‘शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए एकेडमिक कैलेंडर’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: किसी लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं होगी और pdf स्क्रीन पर खुल जाएगी.
स्टेप 4: कैलेंडर अपने पास भी सेव कर रख लें.
इस बीच, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड, NCWEB के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी है. रजिस्ट्रेशन 25 जून को शुरू हुआ और 25 सितंबर, 2022 को समाप्त होने वाला था, मगर यूनिवर्सिटी ने इसकी लास्ट डेट 19 अक्टूबर तक बढ़ा दी है. उम्मीदवार UG एकेडमिक शेड्यूल नीचे दिए लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं.