न करें लापरवाही, लगातार बढ़ रहे हैं Corona के नए मामले

Corona virus के केस एक बार फिर से धीमे धीमे ही सही लेकिन बढ़ने लगे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार (6 मई) सुबह आठ बजे आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। भारत में बीते 24 घंटों में Corona के 3,545 नए मामले आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,94,938 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या घटकर 19,688 रह गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 0.76 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.79 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 31 की कमी दर्ज की गई है। वहीं, संक्रमण से उबरे लोगों की संख्या बढ़कर 4,25,51,248 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से 27 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,24,002 हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने वाले संक्रमितों की दर 98.74 प्रतिशत आंकी गई है।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अब तक Corona रोधी टीकों की 189.81 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। बता दें कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

यह भी पढ़ें – Yogi सरकार E- Library Portal के ज़रिए छात्रों तक पहुंचाएगी किताबें

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *