
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एअर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस पिछले महीने पेरिस-नई दिल्ली उड़ान में यात्रियों के दुर्व्यवहार की दो घटनाओं को लेकर दिया गया है। DGCA के मुताबिक, छह दिसंबर 2022 को हुई पहली घटना में एक यात्री को टॉयलेट में धूम्रपान करते पकड़ा गया। वो नशे में था और उसने क्रू मेंबर्स की बात नहीं मानी।
दूसरी घटना महिला यात्रा के कंबल पर एक यात्री द्वारा पेशाब करने से जुड़ी है। डीजीसीए ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सवाल किया कि एयरलाइन ने समय रहते कोई एक्शन नहीं लिया था और जब डीजीसीए ने सवाल-जवाब किया, तब जाकर इस मामले की जानकारी दी गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते साल 26 नवंबर को एयर इंडिया की न्यूयॉर्क से नई दिल्ली की फ्लाइट में शराब के नशे में एक शख्स ने कथित रूप से एक महिला सहयात्री पर पेशाब कर दिया था।
डीजीसीए ने पूछा है कि एयरलाइंस पर नियामक दायित्वों की अवेहलना के लिए कार्रवाई क्यों नहीं की जानी चाहिए। डीजीसीए ने एयर इंडिया के जवाबदेह प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि उनके विनियामक दायित्वों के उल्लंघन के लिए उनके खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई क्यों न की जाए। हालांकि डीजीसीए ने एयर इंडिया को नोटिस पर जवाब देने के लिए दो हफ्ते का समय दिया है। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।