NationalTop Storiesदेश

22 अप्रैल तक श्रद्धालु कर सकेंगे Hajj यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन

हर साल लाखों श्रद्धालु Hajj यात्रा पर जाने के लिए आवेदन करते हैं। Coronavirus के चलते श्रद्धालु Hajj पर नहीं जा सके लेकिन इस बार Hajj पर जाने के लिए श्रद्धालु ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं। इस बार Hajj यात्रा- 2022 के लिए इच्छुक व्यक्ति 22 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अब केवल कुछ ही दिन और बचे हैं। अगर आपने भी अभी तक आवेदन नहीं किया है तो जल्दी कर लें।

इस बार 10 जुलाई 2022 तक 65 वर्ष या कम आयु के व्यक्ति Hajj -2022 हेतु आवेदन करने के पात्र होंगे। बिहार राज्य हज समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राशिद हुसैन ने बताया कि Hajj के लिए आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति के पास 22 अप्रैल 2022 तक जारी तथा 31 दिसंबर 2022 तक वैध अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट का होना आवश्यक है।

ज़रूरी बातें

  • श्रद्धालु आवेदन Haj Committee of India की बेवसाइट gov.in पर या Haj Committee of India के मोबाइल एप एचसीओआई पर कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन के बाद हार्ड कॉपी आवश्यक दस्तावजों के साथ राज्य हज समिति, पटना के कार्यालय में जमा करना आवश्यक है।
  • नये सर्कुलर के अनुसार सउदी अरब से मान्यता प्राप्त Covid Vaccine की आवश्यक डोज लेनी होगी तथा Hajj यात्रा के 72 घंटे पूर्व Covid-19 पीसीआर जाँच रिपोर्ट उपलब्ध कराना होगा।
  • विशेष जानकारी को दूरभाष -0612-2203315 व मोबाइल नंबर-8271463343, 9693638579, 9308102375, 7070810696, 7488279439 पर संपर्क कर सकते हैं या Haj Committee of India की बेवसाइट gov.in पर जानकारी ली जा सकती है।

यह भी पढ़ें – Raveena Tandon को देखकर दर्शकों ने स्क्रीन पर फेंके सिक्के

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button