
बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में हुए दर्दनाक हादसे ने जहां लोगो को हिला कर रख दिया है। वहीं इसके बाद कंझावला मामले में पुलिस की लचर कार्रवाई ने लोगो को निराश किया है। बता दें कि पुलिस ने अपने कार्रवाई में इस मामले को हिट एंड रन केस करार दिया था। लेकिन इस मामले ने कुछ अलग ही रूप ले लिया है। जी हां कंझावला केस में अब एक और ट्राएंगल आ चुका है। जानकारी के मुताबिक इस मामले में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। हादसे का शिकार हुई युवती का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में युवती 31 दिसंबर की रात में 1.45 मिनट पर होटल से बाहर निकलती है। इसके बाद वह अपनी दोस्त के साथ स्कूटी पर निकल जाती है।
बता दें सेक्टर-24 रोहिणी स्थित दीवान पैलेस होटल में युवती और उसकी साथी ने एक कमरा बुक कराया था। यहां दोनों लड़कियों की आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इस पर होटल प्रशासन ने तगड़ा एक्शन लेते हुए दोनो को बाहर निकाल दिया था। लेकिन इसके बावजुद भी दोनो की लड़ाई नही थमी। जिसका परिणाम यह हुआ कि होटल के बाहर भी दोनों के बीच झगड़ा होता गया। इस दौरान होटल के बाहर मौजूद कुछ लोगों ने दोनों को समझा-बुझा कर झगड़ा समाप्त कराया। इसके बाद ही लड़कियां एक साथ स्कूटी पर जाती हुई दिखाई दे रही हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रहा है।
वहीं इस बाबत दिल्ली पुलिस ने कुछ लड़कों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है जो एक होटल में लड़कियों के साथ देखे गए थे। लड़कों का अलग कमरा बुक था और होटल स्टाफ ने उन्हें लड़की से बात करते देखा था। वहीं दिल्ली पुलिस ने यह भी माना कि मृतक युवती के साथ एक अन्य लड़की हादसे के वक्त मौजूद थी।
वहीं हम अगर FIR की बात करें तो पुलिस के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी पड़ी मिलने की सूचना पर पुलिस ई-7/डी-2 शनि बाजार रोड किशन विहार पहुंची थी। स्कूटी का मालिकाना निकलवाया गया तो पता लगा कि स्कूटी एम-ब्लॉक, मंगोलपुरी निवासी रेखा के नाम रजिस्टर्ड है। पता लगा कि वह पांच वर्ष पहले घर खाली करके चले गए हैं।
कॉलर से मिले रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पता लगा कि कार सेक्टर-एक, रोहिणी निवासी आशुतोष की है। आशुतोष ने बताया कि कार को उसका दोस्त अमित खन्ना व दीपक खन्ना 31 दिसंबर को शाम सात बजे मांगकर ले गए थे।