Crimeताजा खबरदिल्लीदेशबड़ी खबर

Delhi Murder Case : सरिता विहार में श्रद्धा हत्याकांड पार्ट- 2

दिल्ली (Delhi) के सरिता विहार इलाके से श्रद्धा जैसी एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सहमति से लिव इन में रह रहे एक साइलेंट किलर ने साथ रहने वाली महिला की हत्याकर दी और शव को घर में बंदकर मौके से फरार हो गया

दिल्ली। दिल्ली के सरिता विहार इलाके से श्रद्धा जैसी एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सहमति से लिव इन में रह रहे एक साइलेंट किलर ने साथ रहने वाली महिला की हत्याकर दी और शव को घर में बंदकर मौके से फरार हो गया। फरार होने से पहले करीब नौ घंटे उसने शव के साथ बिताए, इसके साथ ही दो दिनों तक महिला के शव को देखने वह रात में घर में आता रहा।

जानकारी अनुसार आरोपी ने महिला की हत्या उसकी एक वर्ष की बेटी के सामने की और जाते वक्त वह बेटी को भी साथ ले गया था। इस घटना  के कारण की बात करें तो बताया जा रहा है कि आरोपी को महिला पर संदेह था कि  महिला के किसी से अवैध संबंध हैं, जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया।

सरिता विहार पुलिस को 12 नवंबर को दोपहर 2.25 बजे सूचना मिली थी कि मदनपुर खादर में एक घर में महिला बेहोश पड़ी है और घर बाहर से बंद है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने गेट तोड़ा तो 22 साल की एक महिला बेसुध पड़ी हुई मिली, पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार महिला के शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। पूछताछ में मकान मालिक ने बताया कि आरोपी राहुल वर्मा 20 दिन से किराए पर रहता था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला हत्या का राज

दरअसल, शुरू में पुलिस को लगा कि मृतक महिला गुलशाना ने खुदकुशी की है। इस कारण पुलिस ने स्वभाविक मौत की कार्रवाई की। लेकिन एसआई द्वारा कराये गए एम्स के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गुलशाना की गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद हत्या का केस दर्ज कर एसआई दीपक धांडा, एएसआई लायक अली व रमेश कुमार की टीम ने जांच शुरू की। एसीपी जगदेव सिंह ने खुद जांच पर नजर रखी। जांच के बाद पुलिस टीम ने राहुल को आली गांव जंगल एरिया, सरिता विहार से 16 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button