
दिल्ली में आज यानि शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी ने मेयर पद (Delhi Mayor) के नाम की घोषणा कर दी है। बतादें कि इसमें प्रदेश अध्यक्ष सहित पार्टी के कई पदाधिकारी शामिल हुए थे। जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 86 (पटेल नगर) से पार्षद शैली ओबरॉय ही आप की मेयर होंगी।
बतादें कि एमसीडी चुनाव जीतने के बाद से ही दिल्ली के नए मेयर को लेकर चर्चाएं तेज थी। जिसको लेकर शुक्रवार को हुई पीएसी की बैठक में शैली का नाम तय किया गया।
वहीं इसके अलावा मटिया महल से चुने गए पार्षद आले मोहम्मद इकबाल को आप का डिप्टी मेयर चुना गया है। इसके साथ ही लगभग चार स्टैंडिंग कमेटी मेंबर भी चुने गए है। इसमें करावल नगर से पार्षद आमिल मलिक, हरि नगर से पार्षद रमिंदर कौर, सीमापुरी से पार्षद मोहिनी जीनवाल, जंगपुरा से पार्षद सारिका चौधरी आदि शामिल हैं।
आम आदमी पार्टी की तरफ से वार्ड संख्या 86 (पटेल नगर) से पार्षद बनी शैली ऑबेराय को मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है। दिल्ली नगर निगम चुनाव में आप की जीत के बाद AAP के मेयर पद को लेकर काफी सस्पेंस था। लंबे इंतजार और मंथन के बाद AAP ने शैली ओबरॉय को अपना उम्मीदवार बनाया है।
वार्ड नंबर 76 से पार्षद हैं इकबाल
डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार मोहम्मद इकबाल मटिया महल विधानसभा सीट के वार्ड नंबर 76 से पार्षद हैं। एमसीडी की सत्ता पर 15 साल से काबिज बीजेपी को एमसीडी चुनाव में आप ने हराया और पूर्ण बहुमत हासिल किया। आप ने 134, बीजेपी ने 104, कांग्रेस ने 9 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 3 वार्डों में जीत हासिल की।
आप ने एमसीडी चुनाव में जीती 134 सीटें
बीते 7 दिसंबर को एमसीडी चुनाव के नतीजे घोषित हुए थे। आम आदमी पार्टी ने 134 सीटें और बीजेपी ने 104 सीटें जीती थीं। उधर दिल्ली बीजेपी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि वह मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। एमसीडी में मेयर बनाने के लिए 126 के आकंड़े की जरूरत है।