CrimeNationalPoliticsदिल्लीसियासत

Delhi hit & run: एक बार फिर राजधानी दिल्ली हुई शर्मसार

राजधानी दिल्ली में 20 साल की एक लड़की के साथ शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। बता दें कार सवार 5 युवक एक युवती को करीब 8 किमी तक सड़क पर घसीटते रहे।

Delhi hit & run: जहां एक तरफ लोग नए साल के जश्न में डूबे हुए थे। वहीं राजधानी दिल्ली (Delhi) में 20 साल की एक लड़की के साथ शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है। बता दें कार सवार 5 युवक एक युवती को करीब 8 किमी तक सड़क पर घसीटते रहे। जिसके बाद उस युवती की मौके पर ही मौत हो गयी।

वहीं अगर हम इस मामले में दिल्ली पुलिस की थ्योरी को देखे तो कहीं ना कहीं दिल्ली पुलिस सवालों के घेरे में नजर आती है। बता दें पुलिस इस मामले को महज एक जानलेवा एक्सीडेंट मान रही है, लेकिन परिवार वाले इसे मर्डर कह रहे हैं। वहीं अगर हम पीड़िता की मां की माने तो उन्होंने बताया कि पीड़िता बहुत सारे कपड़े पहने थी, लेकिन जब उसकी बॉडी मिली तो वह पूरी तरह नेकेड थी। एक भी कपड़ा नहीं था। ये कैसा एक्सीडेंट है?

क्या है पूरा मामला  

दरअसल, दिल्ली के कंझावला इलाके में 31 दिसंबर को कार सवार 5 युवकों ने 20 साल की एक युवती को टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक कार लेकर भागने लगे। लड़की कार के नीचे फंसी रही और करीब 4 किलोमीटर तक सड़क पर घिसटती रही। पुलिस के मुताबिक, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पांचों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें आज कोर्ट में पेश भी किया जाएगा।

बता दें जिस तरह के CCTV फुटेज सामने आए हैं। उनमें कार के नीचे युवती को घिसटते देखा जा सकता है। घसीटे जाने की वजह से युवती की पीठ और सिर की हड्डियां बुरी तरह से घिस गईं। मांस निकल गया। दोनों पैर की हड्डियां भी टूट गईं, जिससे उसकी बेहद दर्दनाक मौत हुई। कपड़े फट गए। जब उसकी लाश मिली तो उसके शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं बचा।

राजनीतिक दलों की टिका-टिप्पणी

इस मामले पर लगातार राजनीतिक दलों की टिका-टिप्पणी शुरू हो गयी है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लड़की के गुनाहगारों को सख्त से सख्त सजा मिलना चाहिए। हमारी बहन के साथ जो हुआ बहुत शर्मनाक है।

इसके बाद इंसाफ के लिए सुल्तानपुरी थाने के सामने परिवार वालों ने सोमवार को प्रदर्शन भी किया। इस मामले में परिवार वालों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया है। वहीं पीड़ित लड़की के पोस्टमार्टम करने के लिए तीन सदस्यीय बोर्ड का गठन भी कर दिया गया है। इसके साथ ही दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की और स्टेट्स रिपोर्ट मांगी।

आरोपियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन

बता दें पुलिस ने फिलहाल आरोपियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।जिसके बाद आरोपियों को मेडिकल टेस्ट के लिए भेज दिया गया है।जिसके बाद ही पता चल पायेगा कि आरोपी नशे में थे या नहीं। जानकारी के बाद पांचों युवकों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button