Categories
Medical National दिल्ली देश स्वास्थ्य समाचार

Covid-19:IMA के साथ आज बैठक करेंगे स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया

कोरोना (Covid-19) को लेकर इस वक्त भारत सक्रिय मोड में आ चुका है। बता दें बीते 24 घंटों में कोरोना के अब तक 196 नए मामले आ चुके हैं।जिसको देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया आज IMA के साथ बैठक करेंगे। जानकारी के अनुसार अब तक दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं अगर हम सक्रिय मामलों की बात करें तो  कोरोना के मामलों में काफी बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है,जो अब बढ़कर 3,428 हो गयी हैं। वहीं इस बीच पड़ोसी देश चीन में कोरोना के कहर को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को तैयारियों को दुरुस्त करने के लिए कहा है। लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा गया है।

बता दें देश में इस वक्त कोरोना की ताजा स्थिति और तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *