CrimeMedicalNationalPoliticsदिल्लीदेशविदेशविश्व समाचारसियासत

Cough Syrup: एक बार फिर कफ सिरप ने ले ली बच्चों की जान

गांबिया में भारतीय फार्मास्यूटिकल कंपनी की कफ सीरप (Cough Syrup) से कथित तौर पर हुई 66 बच्चों की मौत के बाद अब नया मामला उज्बेकिस्तान से आ रहा है।

गांबिया में भारतीय फार्मास्यूटिकल कंपनी की कफ सीरप (Cough Syrup) से कथित तौर पर हुई 66 बच्चों की मौत के बाद अब नया मामला उज्बेकिस्तान से आ रहा है। जी हां गांबिया के बाद अब  उज्बेकिस्तान ने भी भारतीय कंपनी पर बड़ा आरोप लगाया है। बता दें कि एक भारतीय फार्मास्यूटिकल फर्म की कफ सीरप से उज्बेकिस्तान में लगभग 18 बच्चों की मौत हो गई है। जिसके बाद उज्बेकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री ने यह साफ किया है कि ये सभी मौते भारतीय दवा फर्म मैरियन बायोटेक लिमिटेड द्वारा निर्मित डाक 1-मैक्स कफ सीरप के सेवन से हुई है।

WHO ने दिये जांच के आदेश

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उज्बेकिस्तान को जांच का भरोसा दिलाया है,साथ ही WHO ने उज्बेकिस्तान को हर संभव कोशिश का भरोसा भी दिया है।उधर केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के सूत्रों ने कहा कि वह उज्बेकिस्तान के दावे की जांच करेगा।

केंद्र सरकार ने आरोपों को नकारा

बता दें गांबिया में भारतीय फार्मास्यूटिकल फर्म मेडेन की जिस कफ सीरप से कथित तौर पर 66 बच्चों की मौत की बात कही जा रही थी, वह जांच के दौरान गलत पाया गया था। जानकारी के अनुसार दवा के लिए गए सैंपल मानकों पर बिल्कुल खरे पाए गए। इन आरोपों से भारतीय फार्मास्यूटिकल कंपनियों की छवि बेवजह धूमिल हुई।

मांडविया ने दिए जांच के आदेश

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, सूचना मिलते ही यूपी ड्रग कंट्रोल और सीडीएससीओ की टीम ने मैरियन बायोटेक के नोएडा फैसिलिटी का संयुक्त निरीक्षण किया है। बता दें  रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। निर्माण परिसर से कफ सिरप के नमूने लेकर टेस्टिंग के लिए क्षेत्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला, चंडीगढ़ भेजे गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button