Corona का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा, 34 दिन बाद भारत में हुआ Corona ब्लास्ट

Corona virus के बढ़ते आंकड़ों ने लोगों को एक बार फिर से डराना शुरू कर दिया है। भारत में पिछले 24 घंटे में Corona के 2380 नए मामले सामने आए जिससे देश में सक्रिय मामलों की संख्या 13433 पहुंच गई है। अब तक कुल 83.33 करोड़ कोविड टेस्ट किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में 4,49,114 टेस्ट किए गए थे।
18 मार्च को 2075 केस आए थे। यानी करीब 34 दिन बाद Corona के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। भारत में 11 अप्रैल से Corona का ग्राफ फिर से ऊपर की ओर बढ़ा है और हर दिन मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में 2,380 नए मामले दर्ज किए गए जिससे दैनिक संक्रमण दर 0.53% पहुंच गई है और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.43% है।
भारत में एक दिन में Corona के 2,380 नए मामले सामने आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,49,974 हो गई। वहीं, पिछले 24 घंटें में संक्रमण से 56 और लोगों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 5,22,062 पर पहुंच गई। बता दें कि एक दिन पहले बुधवार (20 अप्रैल) को भारत में Corona के 2,067 नए मामले सामने आए थे।
यह भी पढ़ें – घट रहा है Congress का वोट प्रतिशत,ठोस रणनीति की है ज़रूरत : Prashant Kishor
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है