NationalTop Storiesदेश

Corona virus Update : एक दिन में मिले 8 हज़ार से ज़्यादा केस

एक बार फिर से Corona virus लोगों को अपनी चपेट में लेने लगा है। देश में बीते दिन Corona के 8,329 नए केस मिले और 10 मरीज़ों की मौत हुई। इस दौरान 4,216 लोग रिकवर भी हुए, जिससे ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,26,48,308 हो गई।

फिलहाल रिकवरी रेट 98.69% है। इस समय एक्टिव केस 40,370 हैं, जिसकी दर 0.09% है। Daily Positivity Rate2.41%, Weekly Positivity Rate1.75% है। वहीं, शुक्रवार को 3,44,994 Corona टेस्ट हुए। अब तक 85.45 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं। देश भर में Vaccination Campaign जारी है। अब तक 194.92 करोड़ Vaccine Dose लगाई जा चुकी हैं।

Delhi में शुक्रवार को Corona virus से संक्रमित 655 और मरीज मिले व 2 संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई। वहीं संक्रमण दर 3.11 फीसदी रही। Delhi में लगातार दूसरे दिन 600 से ज्यादा नए मामले मिले और संक्रमण दर तीन प्रतिशत से अधिक रही। गुरुवार को 622 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी, दो मरीजों ने दम तोड़ा था और संक्रमण दर 3.17 फीसदी थी।

महाराष्ट्र में शुक्रवार को पिछले करीब चार महीनों में Covid-19 के सर्वाधिक 3,081 नए मामले सामने आए, लेकिन किसी मरीज की जान नहीं गयी। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार अकेले राज्य की राजधानी मुंबई में 1,956 नए मामले सामने आये। गुरुवार को राज्य में 2813 नए मामले सामने आए थे और एक मरीज की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें – आख़िर क्यों, Ananya Panday और Kareena Kapoor के घर पहुंची Mumbai Police

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button