Corona Vaccine कितनी ज़रूरी है ये बात सभी जानते हैं बावजूद इसके अभी भी बहुत से लोग Corona Vaccine लगवाने से बच रहे हैं। ऐसे भी कई मामले सामने आए हैं,जब स्वास्थ्यकर्मियों से लोग Vaccine न लगवाने को लेकर झगड़ते दिखे। अब Supreme Court ने इस पर कहा है कि किसी भी व्यक्ति को ज़बरदस्ती Vaccine नहीं लगाया जा सकता। Court ने कहा कि किसी भी व्यक्ति पर Vaccine लगवाने के लिए दबाव नहीं डाला जा सकता।
Supreme Court ने कहा कि कुछ राज्यों और संगठनों ने Vaccine न लगवाने वाले लोगों के पब्लिक प्लेस पर आने पर पाबंदिया लगाई हैं। ये पाबंदियां ठीक नहीं हैं और मौजूदा स्थिति में इन्हें वापस लिया जाना चाहिए। इसके साथ ही Court ने केंद्र सरकार को यह भी आदेश दिया है कि Vaccine लगवाने से होने वाले साइड-इफेक्ट्स के बारे में भी बताए। Supreme Court ने कहा कि सरकार को लोगों को यह बताना चाहिए कि Vaccine लगवाने के बाद क्या गलत लक्षण दिख सकते हैं और इससे क्या नुकसान होने की शंकाएं हैं। Corona Vaccine लगवाने की अनिवार्यता वाले कुछ फैसलों के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए Supreme Court ने यह आदेश दिया। हालांकि Supreme Court ने सुनवाई के दौरान यह भी कहा कि केंद्र सरकार की वैक्सीनेशन की पॉलिसी गलत या मनमानी नहीं है। Court ने कहा कि देश में जिस तरह से Coronavirus का खतरा पैदा हुआ था, उस स्थिति में वैक्सीनेशन की पॉलिसी ठीक थी। लेकिन किसी पर भी Court लगवाने के लिए दबाव नहीं डाला जा सकता।
Court ने कहा कि Court के समक्ष जो तथ्य रखे गए हैं, उससे पता चलता है कि ज्यादातर एक्सपर्ट्स मानते हैं कि वैक्सीनेशन के चलते कोरोना के खतरे को रोका जा सकता है। मृत्यु दर कम की जा सकती है और नए वैरिएंट्स को उभरने से भी रोका जा सकता है। ऐसी स्थिति में अदालत केंद्र सरकार की मौजूदा वैक्सीनेशन पॉलिसी को लेकर सहमत है और वह मनमानी नहीं लगती है। इसके साथ ही कोर्ट ने केंद्र सरकार से भी कहा कि वह लोगों को यह भी बताए कि Vaccine लगवाने के क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं। Supreme Court ने कहा, केंद्र सरकार या फिर राज्यों की ओर से ऐसा कोई डेटा नहीं रखा गया है कि Vaccine न लगवाने वाले लोगों से कैसे संक्रमण बढ़ सकता है। ऐसी स्थिति में Vaccine न लगवाने वाले लोगों के निकलने पर पाबंदियां फिलहाल ठीक नहीं लगती हैं।’
यह भी पढ़ें – Aamir Khan की बेटी Ira Khan की हालत ख़राब, डर के साए में गुज़ार रही हैं दिन
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है
xvideos
Brazzer
xnxx
xhamster
xvideos
porn
xnxx
xxx
sex việt
Phim sex
tiktok download
mp3 download
MP3 download
sex viet
American porn
porn
One Arm Bandit