AutoBusinessटेक न्यूज़

BSNL ने दिया ग्राहकों को जोरदार झटका!

नए साल पर जहां हर बड़ी कंपनियां ग्राहकों को तरह- तरह के तोहफे देने में लगी रहती है। ऐसे में BSNL ने भी अपने ग्राहकों को महंगा वाला तोहफा दिया है।

नए साल पर जहां हर बड़ी कंपनियां ग्राहकों को तरह- तरह के तोहफे देने में लगी रहती है। ऐसे में BSNL यानी भारत संचार निगम लिमिटेड ने भी अपने ग्राहकों को  तोहफा दिया है। जिसे ग्राहकों के लिए  जोरदार झटके से कम नहीं माना जा सकता। बता दें कंपनी ने अपने कई सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान को बंद कर दिया है। जिन प्लान को बंद किया गया है, उसमें 275 रुपये, 275 रुपये और 775 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान शामिल हैं। बता दें कि यह एक लिमिटेड पीरियड ऑफर था, जिसे स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को पेश किया गया है।

हालांकि अब BSNL ने इन प्लान को बंद कर दिया है। TelecomTalk रिपोर्ट के मुताबिक BSNL के बंद किए गए सभी प्लान 1 जनवरी 2023 से रिचार्ज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसी उम्मीद थी कि BSNL के इन प्लान को चरणबद्ध तरीके से बंद करने की योजना थी। लेकिन अब इन प्लान को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।

इन प्लांस पर कंपनी ने लगाया बट्टा

BSNL के इस प्लान की कीमत 275 रुपये है। इस प्लान में 75 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। यह प्लान कुल 3.3TB डेटा के साथ आती है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा ऑफर की जा रही है। इस प्लान में 30Mbps की स्पीड दी जाती है। जबकि दूसरे प्लान में 60Mbps की स्पीड दी जाती थी।

BSNL के 775 रुपये वाले प्लान में 75 दिनों की वैधता ऑफर की जा रही है। इस प्लान में 100Mbps की स्पीड पर कुल 3300TB डेटा ऑफर किया जाता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 4Mbps रह जाती है। इसमें ओटीटी सर्विस के साथ अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा ऑफर की जाती है। साथ ही SonyLIV, ZEE5, Voot, Yupp TV, Disney+ Hotstar, Lionsgate, Shemaroo और Hungama जैसी मुफ्त ओटीटी सर्विस ऑफर की जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button