
लेखपाल पटवारी पेपर लीक मामले के बाद एसटीएफ से विशेष एसआईटी को जांच ट्रांसफर करने के बाद बड़ी सफलता एसआईटी के हाथ लगी है। एसआईटी हरिद्वार द्वारा आज लेखपाल पटवारी मामले के 8 वे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है । जिसका नाम सोनू कुमार उर्फ खडकू पुत्र इलमचन्द निवासी पाडली खुशालपुर थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर है। जिसे उत्तर प्रदेश के छुटमलपुर बस अड्डा सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है । इसके साथ ही रिजॉर्ट से महत्वपूर्ण साक्ष्य संकलन भी पुलिस के हाथ लगे है जिसमें CCTV रिकॉर्डिंग और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस भी शामिल है।
वहीं एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह संजीव दुबे का मौसेरा भाई है जिसके कहने पर उसने रिजॉर्ट में रुके अभ्यार्थिओ की निगरानी की थी और इस काम के उसे 10000 रूपये भी दिए थे।
वहीं इसके आगे एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि हमारे हाथ में कई सुराग और हाथ लगे हैं जिसमें 31अभ्यर्थियों का नाम व पता सभी हमें मिल गया है। जिन्हें जल्दी चिन्हित किया जाएगा और आगे जो जो तार इनके साथ जुड़े हुए हैं उन तक भी पहुंचा जाएगा।
एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने आगे बताया कि आज एसआईटी की एक टीम लोक सेवा आयोग भी पूछताछ करने के लिए गई थी ताकि आयोग और उससे बाहर के लोग और इस संयंत्र में शामिल ना हो इस पर भी हमारा मेन फोकस है आयोग से भी कई बातें सामने आई हैं जिन पर जांच की जा रही है और हमारा प्रयास है कि अंतिम कड़ी तक पहुंचा जाए ताकि उत्तराखंड में आने वाली किसी भी परीक्षा में इस तरह की लापरवाही ना हो।