Categories
Politics राज्य

भिंड के आलमपुर थाने में ग्रामीणों का प्रदर्शन

नई दिल्ली।  भिंड जिले की लहार तहसील के गेंथरी गांव में ग्रामीणों के साथ आलमपुर पुलिस थाने के स्टाफ के साथ गहमागहमी हुई। इसके बाद गेंथरीके ग्रामीण सोमवार को आलमपुर थाने पहुंचे। उन्होंने यहां धरना देकर पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मामले को लेकर DSP पूनम थापा आलमपुर पहुंची।

उन्होंने थाने पर गेंथरी गांव के लोगों से चर्चा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सोमवार सुबह करीब छह बजे आलमपुर थाने के ASI हुकुम चौधरी, प्रधान आरक्षक राजकुमार जाटव और कन्हैयालाल गेंथरी गांव पहुंचे। पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में थे। ये गांव में SC/ST एक्ट के आरोपियों चतुर सिंह और भूपेन्द्र सिंह को तलाशने पहुंचे थे।

तीनों पुलिसकर्मी अवधरानी पटेल के घर में घुस गए। घर में मौजूद महिलाओं ने इनसे पूछा कि आप कौन हो घर में क्यों घुस रहे हो पुलिसकर्मियों ने वृद्धा से झूमाझटकी कर दी। उसे घसीट दिया। महिलाओं से उनकी गहमागहमी हो गई। महिलाओं ने विरोध और चिल्लाना शुरू किया तो गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *