Bharat Jodo Yatra का 61वां दिन,आज महाराष्ट्र के नांदेड़ में करेगी प्रवेश
तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई यात्रा सोमवार को 61वें दिन में प्रवेश करेगी. कांग्रेस के अनुसार, तेलंगाना के कामारेड्डी से यह यात्रा रात करीब नौ बजे महाराष्ट्र में नांदेड़ जिले के देगलुर में प्रवेश करेगी.

- भारत जोड़ो यात्रा का 61वां दिन
- कामारेड्डी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत
- आज महाराष्ट्र के नांदेड़ में करेगी प्रवेश
- महाराष्ट्र में 14 दिन का पड़ाव
नई दिल्ली। तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई यात्रा सोमवार को 61वें दिन में प्रवेश करेगी. कांग्रेस के अनुसार, तेलंगाना के कामारेड्डी से यह यात्रा रात करीब नौ बजे महाराष्ट्र में नांदेड़ जिले के देगलुर में प्रवेश करेगी. पार्टी ने कहा, कांग्रेस की राज्य इकाई ने देगलुर के कलामंदिर में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास यात्रा के प्रतिभागियों के लिए स्वागत समारोह करने की योजना बनायी है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ तेलंगाना के कामारेड्डी से भारत जोड़ो यात्रा शुरू की. वहीं, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज रात करीब नौ बजे पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में प्रवेश करेगी।
पार्टी ने इसकी जानकारी दी. जनता से जुड़ने की कांग्रेस की कोशिश के तहत निकाली जा रही यह यात्रा महाराष्ट्र में 14 दिन तक चलेगी और इस दौरान 15 विधानसभा और छह संसदीय क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. वहीं, राहुल गांधी 10 और 18 नवंबर को राज्य में दो रैलियों को संबोधित करेंगे.बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 60वें दिन तेलंगाना में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत भूषण ने भी भागीदारी की. पार्टी सूत्रों ने बताया कि अनुसूचित जातियों के वर्गीकरण के लिए मुहिम चला रहे संगठन मडिगा आरक्षण पोराटा समिति के नेता मांडा कृष्ण मडिगा भी मेडक जिले के अल्लादुर्ग से फिर से शुरू हुई इस पदयात्रा में शामिल हुए।