NationalPoliticsTop Storiesताजा खबरदिल्लीसियासत

सलमान खुर्शीद के बिगड़े बोल,राहुल गांधी को बताया ‘भगवान राम’

एक बार फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने विवादित बयान दे दिया है। बता दें सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की है।

एक बार फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने विवादित बयान दे दिया है। जानकारी के अनुसार सलमान खुर्शीद ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की है। खुर्शीद ने कहा, ‘भगवान राम की ‘खड़ाऊ’ बहुत दूर तक जाती है, कभी-कभी भरत ‘खड़ाऊ’ लेकर उन स्थानों पर चले जाते हैं जहां राम जी नहीं जा पाते। भरत की तरह ही हमने यूपी में ‘खड़ाऊ’ को ढोया है, अब खड़ाउ यूपी पहुंच गया है तो राम जी (राहुल गांधी) भी आएंगे।’

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘राहुल गांधी योगी की तरह हैं, जो ध्यान के साथ तपस्या कर रहे हैं। वह सुपर ह्यूमन हैं। हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं, वह टी-शर्ट (अपनी भारत जोड़ो यात्रा के लिए) में बाहर जा रहे हैं। वह एक योगी की तरह हैं जो फोकस के साथ तपस्या कर रहे हैं।

तपस्या कर रहे राहुल

खु्र्शीद ने कहा कि “राहुल गांधी एक योगी की तपस्या की तरह अपने मिशन पर फोकस कर रहे हैं. राहुल गांधी एक सुपर ह्यूमन हैं जबकि हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं, वह हाफ टी-शर्ट में बाहर जा रहे हैं. वह एक योगी की तरह हैं, जो अपनी तपस्या पूरे ध्‍यान से कर रहे हैं.”

बीजेपी ने दिया रिएक्शन

खुर्शीद के इस बयान पर बीजेपी का रिएक्शन आया है. बीजेपी के स्पीकर शहजाद पूनावाला ने सलमान खुर्शीद के बयान को “हिंदू आस्था का अपमान” बताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि “सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान श्री राम से की, और खुद की तुलना भरत से!! यह चौंका देने वाला है! क्या वह किसी की तुलना दूसरे धर्मों के भगवान से करने की जुर्रत करेंगे?”

9 दिन के ब्रेक पर यात्रा

बता दें कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में करीब 3,000 किलोमीटर की दूरी तय करके राहुल गांधी इन दिनों राजधानी दिल्ली में हैं। पदयात्रा करते हुए राहुल और कई अन्य ‘भारत यात्री’ शनिवार को दिल्ली में दाखिल हुए थे। कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई यह यात्रा अब तक नौ राज्यों-तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली से गुजर चुकी है। यात्रा लगभग आठ दिनों के विराम के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और अंत में जम्मू कश्मीर की ओर बढ़ेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button