Babri Masjid Demolition : विध्वंस की 30वीं बरसी को लेकर अयोध्या में हाई अलर्ट
आज यानि की 6 दिसंबर 1992 में बाबरी मस्जिद ( Babri Masjid Demolition) को गिरा दिया गया था, जो पक्ष के खुशी का तो विपक्ष के लिए काला दिन था। आज इस विध्वंस की 30वीं बरसी है

आज यानि की 6 दिसंबर साल 1992 में बाबरी मस्जिद ( Babri Masjid Demolition) को गिरा दिया गया था, जो पक्ष के खुशी का तो विपक्ष के लिए काला दिन था। आज इस विध्वंस की 30वीं बरसी है। इस घटना के बाद से भारत के अलग-अलग प्रांतों में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे थे। कई हजार लोग मारे जाने से देश दहल गया था, साथ ही देश को इस घटना भारी क्षति पहुंची थी। कई सालों तक मामला कोर्ट में चलने के बाद 2020 में राम मंदिर पर मुहर लगी। 2020 में राम मंदिर बनाने के लिए यहां खुदाई की गई। इस घटना को कभी भूलाया नहीं जा सकता है।
अयोध्या में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
इसी के मद्देनजर हिंदू महासभा ने मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद में हनुमान चालीसा पाठ करने का ऐलान किया है, जिसके बाद धारा 144 लगाई है। इस दौरान किसी के भी जमा होने पर रोक लगा दी गई है। मथुरा शहर को 2 सुपर जोन, 4 जोन और 8 सेक्टर में विभाजित किया गया है। बताया जा रहा है कि सुपर जोन के प्रभारी आईपीएस अधिकारी तैनात रहेंगे, जबकि जोन के प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक और सेक्टर में सीओ तैनात होंगे। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है, बाहर से आने वाली गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है।
अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। यूपी पुलिस के साथ केंद्रीय सुरक्षाबलों के जवानों की तैनाती की गई है। अयोध्या में होटल और धर्मशालाओं की चेकिंग की जा रही है। मथुरा प्रशासन ने जिले में बिना अनुमति के किसी भी राजनीतिक, सामाजिक या धार्मिक संगठन के पांच या पांच से ज्यादा लोगों के जमा होने, धरना देने, प्रदर्शन करने पर रोक लगा दी है। ये रोक अगले साल 28 जनवरी तक जारी रहेगी।
हिंदूवादी संगठनों पर भी पुलिस की खास नज़र
हिंदू महासभा के कार्यकर्ता को पुलिस हिरासत में लिया गया है। कार्यकर्ता शाही ईदगाह पर लड्डू गोपाल को जलाभिषेक करने आ रहे थे। कार्यकर्ता सौरभ शर्मा को भूतेश्वर चौराहे से पुलिस लाइन में ले जाया गया। मथुरा की शाही ईदगाह पर जलाभिषेक करने की घोषणा करने वाले अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने घर में ही नजरबंद कर दिया है।
हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया था कि वे आगरा से करीब एक हजार कार्यकर्ताओं की भीड़ लेकर श्रीकृष्ण जन्म भूमि के पास शाही ईदगाह पर जलाभिषेक लड्डू गोपाल को स्थापित करेंगे। इसके बाद से ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था कायम करने के लिए अखिल भारत हिंदू महासभा को पांच-पांच लाख के मुचलके दााखिल करने के नोटिस जारी किए हैं। हालांकि कार्यकर्ताओं का कहना है कि अब वह अपने घरों पर ही लड्डू गोपाल पर जलाभिषेक करेंगे।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : जगदलपुर में बड़ा हादसा ,6 मजदूरों की मौत