अयोध्याउत्तर प्रदेशताजा खबरराज्य

Ayodhya Update: राम मंदिर 50 फीसदी बनकर हुआ तैयार…

अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण का काम काफी तेजी से चल रहा है मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का काम तकरीबन 50 फीसदी तक पूरा हो चुका है

UP News: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण का काम काफी तेजी से चल रहा है मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का काम तकरीबन 50 फीसदी तक पूरा हो चुका है. दीपोत्सव के दिन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जब आयोध्या आए थे तो उन्होंने मंदिर निर्माण के काम का जायजा लिया था. बता दें कि 2.77 एकड़ के दायरे में मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है।

हर तल की ऊंचाई लगभग 20 फीट होगी

मंदिर के ग्राउंड फ्लोर का निर्माण दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा. प्रथम और द्वितीय तल का निर्माण उसके बाद किया जाएगा. मंदिर में कुल तीन फ्लोर बनाए जाएंगे हर तल की ऊंचाई लगभग 20 फीट होगी. मंदिर का शिखर 161 फीट ऊंचा होगा. मंदिर में प्रवेश करने पर तकरीबन 30 से 40 सीढ़ियां चढ़ने के बाद गर्भ गृह की तरफ श्रद्धालु पहुंच पाएंगे.

राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण कार्य को किया स्थगित, सही समय पर फिर होगा शुरू

अलग-अलग मंडप परिसर के दाएं और बाएं तरफ बनाए जा रहे हैं जिन्हें अलग-अलग नाम दिया गया है. प्रवेश द्वार को सिंहद्वार नाम दिया गया है. सिंहद्वार के बाद नृत्य मंडप स्थित होगा. उसके बाद रंग मंडप है फिर गूढ़ मंडप होगा. इसके बाद गर्भ गृह आएगा. गर्भ गृह से पहले दाहिने और बाएं तरफ कीर्तन मंडप तैयार किया गया है।

हिंदू आस्था का सबसे बड़ा केंद्र बनाने की तैयारी

अयोध्या को पूरी दुनिया में हिंदू आस्था का सबसे बड़ा केंद्र बनाने की तैयारी है और राम मंदिर निर्माण के बाद यह माना जा रहा है कि तकरीबन एक करोड़ लोग हर महीने अयोध्या आएंगे. इसे देखते हुए ही यहां सारे इंतजाम किए जा रहे हैं. अभी तकरीबन सवा लाख लोग रामलला के दर्शन करने के लिए हर दिन पहुंच रहे हैं लेकिन यह माना जा रहा है कि जब मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा तब यह संख्या बढ़कर तीन साढ़े तीन लाख प्रतिदिन हो जाएगी और ऐसे में दर्शन का समय भी बढ़ाया जाएगा. श्रद्धालु अभी जिस परिसर से रामलला के दर्शन करते हैं. मंदिर बन जाने के बाद उसी के करीब से बिल्कुल सीधे एक रास्ता मंदिर की ओर आएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button