शाम 5 बजकर 44 मिनट पर यूपी STF उमेश पाल मर्डर केस के आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद को अहमदाबाद की साबरमती जेल से बाहर निकलकर प्रयागराज के लिए रवाना होने के लिए जैसे ही वैन की तरफ बड़ी तो माफिया अतीक वहां मौजूद मीडिया से बोला ये मेरी हत्या करना चाहते हैं . प्रयागराज के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में अतीक को मंगलवार यानी 28 मार्च को पेश किया जाएगा . अतीक यूपी STF की वैन में करीब 1300 किलोमीटर का रास्ता प्रयागराज लाने के दौरान तय करेगा, 22 से 24 घंटे का सफर अतीक को प्रयागराज पहुंचायेगा .पुलिस ने अभी रूट सार्वजनिक नहीं किया है सुरक्षा को देखते हुए रूट को गोपनीय रखा गया है .
साबरमती जेल शिफ्ट करने का घटनाक्रम
अतीक को जून 2019 में साबरमती जेल शिफ्ट किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने 22 अप्रैल 2019 को आदेश दिया था कि अतीक को देवरिया जेल से गुजरात में उच्च सुरक्षा वाली जेल में शिफ्ट किया जाए। अतीक पर रियल एस्टेट व्यवसायी मोहित जायसवाल के अपहरण और हमले की साजिश रचने का आरोप था।
मीडिया से बचने के लिए पुलिस ने रास्ता बदला
उत्तर प्रदेश पुलिस ने मीडिया के काफिले को सड़क पर देखकर अतीक अहमद को ले जाने का रास्ता बदल दिया। मीडिया से बचने के लिए यूपी पुलिस के वैन को शाही बाग अंडरपास से यू-टर्न लेकर नरोडा-चिलोदा रोड से शामलाजी की तरफ अहमदाबाद पुलिस ने मोड़ दिया ,अतीक को लेकर पुलिस का काफिला हिम्मतनगर की ओर बढ़ गया है ऐसा लग रहा है गुजरात से होकर काफिला राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश से होते हुए प्रयागराज पहुंचेगा
अतीक अहमद को प्रयागराज ले जाने की वजह
पुलिस सूत्रों के अनुसार अतीक ने 2006 में उमेश पाल को अगवा कर लिया था. इस केस में प्रयागराज की स्पेशल एमपी/एमएलए कोर्ट 28 मार्च को फैसला सुनाएगी .उमेश पाल ने 2007 में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था . इसी केस में अतीक को कोर्ट में पेश करने के लिए यूपी STF उसे प्रयागराज ले जा रही है।
xvideos
Brazzer
xnxx
xhamster
xvideos
porn
xnxx
xxx
sex việt
Phim sex
tiktok download
mp3 download
MP3 download
sex viet
American porn
porn
One Arm Bandit