Politicsदेश

Arvind Kejriwal Live : केंद्र सरकार से अपील नोट पर लगे लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर- केजरीवाल

Arvind Kejriwal मेरी अपील है कि भारतीय करेंसी यानी नोटों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ साथ दूसरी ओर श्रीलक्ष्मी और श्री गणेश जी की तस्वीर लगाई जाए.

Arvind Kejriwal PC: आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को केंद्र सरकार से अहम अपील की. उन्होंने कहा कि एक ओर जहां देश की करेंसी कमजोर हो रही है तो वहीं अर्थव्यवस्था भी डांवाडोल है. जब भी हम किसी संकट में फंसते हैं तो हम ईश्वर को याद करते हैं. बीते दिनों दीपावली में हम सभी ने श्रीलक्ष्णी और श्रीगणेश की पूजा अर्चना की.

उन्होंने कहा कि गंभीर से गंभीर स्थिति में भी हम ईश्वर पर भरोसा करते हैं. ऐसे में मेरी अपील है कि भारतीय करेंसी यानी नोटों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ साथ दूसरी ओर श्रीलक्ष्मी और श्री गणेश जी की तस्वीर लगाई जाए. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि नोट पर गांधी जी की तस्वीर जैसी है, वैसे ही रहने दें लेकिन एक तरफ देवताओं की तस्वीर लगाई जाए.

प्रेसवार्ता के दौरान जब उनसे यह सवाल किया गया कि उन पर हिन्दुत्व कार्ड खेलने का आरोप लग रहे हैं तो केजरीवाल ने कहा कि यह आरोप लगते रहते हैं लेकिन सच की ताकत को कोई कमजोर नहीं कर सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button