Alia Bhatt ने रिलीज़ किया Brahmāstra का पहला Trailer

जिस फिल्म का दर्शक लम्बे वक़्त से इंतज़ार कर रहे थे उसका Trailer अब सामने आ गया है। Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की फिल्म ‘Brahmāstra’ का पहला Trailer बुधवार (15 जून) को रिलीज़ कर दिया गया है। Alia Bhatt ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया है।
Alia Bhatt ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारे दिल का एक टुकड़ा -Brahmāstra। मिलते हैं 9 सितंबर को।’ ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह इस दुनिया में मौजूद कई सारे अस्त्रों की अपनी शक्ति और खासियतें हैं, लेकिन इस सारे अस्त्रों का देवता है Brahmāstra जिसकी तलाश और हिफाज़त करने की ज़िम्मेदारी Ranbir Kapoor को मिलेगी।
Ranbir Kapoor जो कि Alia Bhatt के साथ प्यार मे हैं, उन्हें इस बात का जरा भी अंदाज़ा नहीं है कि वह क्या हैं? हालांकि वह इतना जरूर जानते हैं कि वह आग से जलते नहीं हैं। इस सवाल का जवाब जानने की तलाश में निकले Ranbir Kapoor को ऐसी तमाम बातें पता चलती हैं जिसके बाद वह अच्छाई की बुराई के साथ जंग का हिस्सा बन जाते हैं। वीडियो में VFX का ज़बरदस्त इस्तेमाल और स्टार्स के लार्जर दैन लाइफ लुक दिखाए गए हैं। इसके अलावा कहानी के बारे में भी काफी अंदाज़ा इस ट्रेलर से मिल रहा है।
यह भी पढ़ें – CM Yogi का ऐलान, अग्निवीरों को UP पुलिस की नौकरी में मिलेगी प्राथमिकता
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है