ननद से तुलना होने पर बुरी तरह चिढ़ गई Alia Bhatt

हर इंसान की अपनी अलग पहचान होती है लेकिन अगर उसकी तुलना किसी दूसरे इंसान से की जाए तो किसी को भी बुरा लग सकता है। Bollywood एक्ट्रेस Alia Bhatt ने काफी कम वक्त में इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली थी। फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के जरिए डेब्यू करने वाली Alia Bhatt पहली ही फिल्म से सभी की फेवरिट बन गईं। Kareena Kapoor Khan और Alia Bhatt दोनों ही काफी अनुभवीं अदाकारा हैं। लेकिन अपनी तुलना करीना कपूर खान के साथ होने पर Alia Bhatt काफी ज़्यादा चिढ़ गई थीं।

देखा जाए तो Kareena Kapoor Khanने Alia Bhatt से ज़्यादा फिल्में की हैं और उनसे ज़्यादा अनुभव कमाया है। बात तब की है जब Alia Bhatt की फिल्म ‘हाईवे’ रिलीज़ हुई थी। आलिया भट्ट रणबीर कपूर और इम्तियाज अली से बातचीत कर रही थीं जब दिग्गज डायरेक्टर ने कहा कि बहुत से लोग कहते हैं कि Alia Bhatt करीना कपूर की तरह हैं। जवाब में Alia Bhatt ने कहा, ‘मैं करीना को कॉपी करने की कोशिश नहीं करती हूं। हो सकता है कि शनाया और पू काफी हद तक सिमिलर हों।’

Alia Bhatt ने सख्त लहजे में कहा कि यह बात सच है कि उन्होंने कहा था कि वह Kareena Kapoor Khan की बड़ी फैन हैं और हमेशा रहेंगी लेकिन इसका मतलब ये जरा भी नहीं है कि वह उन्हें कॉपी करती हैं। मैं बहुत इरिटेट हो जाऊंगी अगर कोई भी उसे कॉपी करेगा। इसलिए मैं खुद भी क्यों उसे कॉपी करूंगी? रणबीर कपूर ने बताया कि वह बहुत यंग थीं और उन्होंने तब तक अपना खुद का स्टाइल डिस्कवर नहीं किया था। उन्होंने कहा कि Kareena Kapoor Khanके साथ तुलना किया जाना कॉम्पलिमेंट की तरह लिया जाना चाहिए। जिसके जवाब में Alia Bhatt ने कहा, ‘बिलकुल लिया जाना चाहिए। लेकिन मुझे चिढ़न हो गई है क्योंकि मैं नहीं चाहती हूं कि कोई भी उसकी (Kareena Kapoor Khan) की तरह हो। करीना बस एक ही है।’

यह भी पढ़ें – Mouni Roy के साथ फ़्लर्ट करते हुए Ranveer Singh को लगा पत्नी से डर

ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *