Agneepath Scheme पर Akhilesh Yadav बोले – बेरोज़गार पूर्व सैनिकों की लिस्ट देता हूं, पहले इनको नौकरी दो

मोदी सरकार लगातार Agneepath Scheme के फ़ायदे गिनवा रही है लेकिन विपक्ष के साथ साथ आम जनता को ये फ़ायदा नज़र क्यों नहीं आ रहा है। इस सवाल का जवाब सिर्फ बीजेपी ही दे सकती है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने ‘Agneepath’ Scheme को लेकर BJP और नौकरी का वादा करने वाले उद्योगपतियों पर निशाना साधा है। मंगलवार को अखिलेश ने दो अलग-अलग ट्वीट किए।
एक ट्वीट में Akhilesh Yadav ने BJP को अपने उन सदस्यों-समर्थकों की सूची जारी करने की चुनौती दी जो अपने बच्चों को ‘अग्निवीर’ बनने के लिए भेजने वाले हैं। जबकि दूसरे ट्वीट में Akhilesh Yadav ने ‘अग्निवीरों’ के लिए नौकरी का वादा करने वाले उद्योगपतियों पर निशाना साधते हुए उन्हें चुनौती दी कि पहले आज के सेवानिवृत सैनिकों को तुरंत अपनी कंपनी और कार्यालयों में नौकरी दे दें।
Akhilesh Yadav ने ट्वीट में तंज कसते हुए लिखा, ‘अग्निवीरों को भविष्य में अपनी कंपनियों और कार्यालयों में नौकरी देने का जो भावी वादा बड़े-बड़े लोग कर रहे हैं, उनके ‘उस वादे’ पर युवा भरोसा कर सकें, इसके लिए हम ऐसा वादा करने वालों का सहयोग करना चाहते हैं। उन्हें आज के सेवानिवृत सैनिकों की सूची तत्काल भेज रहे हैं। वो उन सेवानिवृत सैनिकों को तुरंत अपनी कंपनियों और कार्यालयों में नौकरी देकर अपने वादे की सत्यता और गंभीरता अभी साबित करें, जिससे भावी अग्निवीर उन पर 4 साल बाद भरोसा कर सकें। भरोसा ‘कथनी’ नहीं, ‘करनी’ से पैदा होता है।’
Akhilesh Yadav ने BJP को चैलेंज करते हुए अपने दूसरे ट्वीट में लिखा-‘भाजपा जिस तरह अपने समर्थकों से ‘अग्निवीर’ के तथाकथित फ़ायदे गिनवाने में लगी है, उससे अच्छा होगा कि BJP अपने उन सदस्यों-समर्थकों की सूची जारी करे जो इस योजना में अपने बच्चों को भेज रहे हैं। प्रवचन देने से अच्छा है भाजपाई ख़ुद उदाहरण पेश करें। BJP युवाओं का अपमान बंद करे।’
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 21, 2022
भाजपा जिस तरह अपने समर्थकों से ‘अग्निवीर’ के तथाकथित फ़ायदे गिनवाने में लगी है, उससे अच्छा होगा कि भाजपा अपने उन सदस्यों-समर्थकों की सूची जारी करे जो इस योजना में अपने बच्चों को भेज रहे हैं। प्रवचन देने से अच्छा है भाजपाई ख़ुद उदाहरण पेश करें।
भाजपा युवाओं का अपमान बंद करे।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 21, 2022
यह भी पढ़ें – CM Yogi ने Azam KCM Yogi ने Azam Khan पर साधा निशाना, बोले – ‘रस्सी जल गई ऐंठन नहीं गई’han पर साधा निशाना, बोले – ‘रस्सी जल गई ऐंठन नहीं गई’
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है