
Gujarat Elections 2022: गुजरात में 73 विधानसभा सीटों पर 230 मुस्लिम उम्मीदवारों ने अपना भाग्य आजमाया, लेकिन उनमें से केवल एक मुस्लिम उम्मीदवार ही ऐसा निकला जिसने जीत का शेहरा अपने माथे बांधा ,बाकी सभी को हार का सामना करना पड़ा ।
वहीं साल 1980 के विधानसभा चुनाव के बाद से मुस्लिम विधायकों की संख्या में लगातार गिरावट आई है. 1980 के चुनाव में कांग्रेस ने क्षत्रिय, हरिजन, आदिवासी, मुस्लिम को साध कर सोशल इंजीनियरिंग फॉर्मूले को अपनाया था, जिसको लागू करने के बाद पार्टी से 12 मुसलमान विधायक जीतकर गुजरात विधानसभा में पहुंचे थे।
इमरान खेड़ावाला ने दर्ज की जीत
Gujarat में इमरान खेड़ावाला जिनको बीजेपी के भूषण अशोक भट्ट और AIMIM के साबिर भाई कबलीवाला से कड़ी टक्कर मिली। बतादें कि इमरान खेड़ावाला को 45.88 फीसदी के साथ 58487 वोट मिले। जबकि, इसके मुकाबले में बीजेपी उम्मीदवार को 44829 वोट मिले। AIMIM के उम्मीदवार को 15677 वोट हासिल हुए।
वहीं, साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर तीन मुसलमान विधायक जीतकर गुजरात विधानसभा में पहुंचे थे । इन विधायकों में मोहम्मद जावेद पीरजादा, ग्यासुद्दीन शेख और इमरान खेड़ावाला शामिल थे. कांग्रेस ने 2022 के चुनाव में छह मुसलमानों को पार्टी का ऑफिशियल उम्मीदवार बनाया था, लेकिन इनमें से केवल इमरान खेड़ावाला जमालपुर-खाड़िया से चुनाव जीत सके।
इसके आलावा आम आदमी पार्टी ने तीन मुस्लिम उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे थे, लेकिन तीनों हार गए। वहीं, इसके मुकाबले बसपा ने सबसे ज्यादा मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन किसी को जीत नहीं मिली।