‘पीएम किसान निधि’ की 12वीं किस्त जारी, यहां जाने पूरी प्रक्रिया
पीएम ने 17 अक्टूबर 2022 को दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन किया है। पीएम-किसान योजना के तहत किसानों को 16,000 करोड़ रुपये की राशि की 12वीं किस्त जारी की गई। ये किसानों के लिए प्रधानमंत्री का दिवाली तोहफा है।

केंद्र सरकार ने दीवाली से पहले किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने ‘पीएम किसान योजना’ की 12वीं किस्त जारी कर दी है। पीएम ने 17 अक्टूबर 2022 को दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में पीएम किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन किया है। पीएम-किसान योजना के तहत किसानों को 16,000 करोड़ रुपये की राशि की 12वीं किस्त जारी की गई। ये किसानों के लिए प्रधानमंत्री का दिवाली तोहफा है।
आपको ये भी बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 लाख से अधिक खाद की दुकानों को प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र के तौर पर विकसित करने की भी घोषणा की है। पीएम के मुताबिक इन केंद्रों पर किसानों को जरूरत की हर जानकारी और मदद मुहैया कराई जाएगी, ताकि किसानों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो।
वहीं इस योजना के तहत इस बार 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2 हजार रुपये डीबीटी माध्यम से ट्रांसफर किए गए है। आपके खाते में 12वीं किस्त पहुंची या नहीं इसके लिए अपना बैंक अकाउंट स्टेटमेंट जरूर चेक करे। अगर लाभार्थी सूची में नाम होने के बाद भी खाते में पीएम किसान योजना के 2 हजार रुपये नहीं पहुंचे हैं, तो आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर 155261 / 011-24300606 पर संपर्क करके जानकारी निकाल सकते है। अपने नजदीकी बैंक की ब्रांच में जाकर पासबुक में एंट्री करवाकर अपडेट ले सकते हैं, और इससे भी महत्वपूर्ण बात ये है कि आपके खाते का KYC होना बहुत जरूरी है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 11.3 करोड़ से ज्यादा किसान लाभान्वित हो चुके है। इस योजना के तहत अब तक 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक धनराशि आवंटित हो चुकी है। इस योजना का आपको लाभ मिला है या नहीं तुरंत इस बेवसाइट https://pmkisan.gov.in/. पर जाकर चेक करें।