आपका Facebook अकाउंट है ख़तरे में, हैकर्स कर देंगे Bank account खाली

सोशल मीडिया का शौक़ आपको कंगाल भी कर सकता है। आज कल लाखों की संख्या में Facebook अकाउंट्स ख़तरे में है। हैकर्स उन्हें पैसे चुराने के लिए निशाना बना रहे हैं। साइबर विशेषज्ञों ने बताया कि दुनियाभर में 50 लाख से ज्यादा Facebook यूजर्स को शिकार बनाने के लिए एक कैंपेन चलाया जा रहा है। इसे मोबाइल पर फेसबुक मैसेंजर के ज़रिए तेज़ी से फैलाया जा रहा है।
इस फिशिंग अटैक की जानकारी भले ही अब मिली हो, लेकिन यह पिछले एक साल से इस्तेमाल किया जा रहा है। एंटी-फिशिंग ब्राउजर एक्सटेंशन PIXM के निक एस्कोली ने इस अटैक का खुलासा किया है। उनकी रिसर्च टीम ने पाया कि बहुत सारी ऐसी वेबसाइट हैं, जो दिखने में फेसबुक लॉगिन पेज जैसी लगती हैं। यूजर्स बड़ी संख्या में इसे असली Facebook समझकर अपनी लॉगिन डिटेल्स डाल देते हैं। इन वेबसाइट्स के लिंक तेज़ी से मैसेंजर पर फैलाए जा रहे हैं।
जानें, कैसे हैकर्स कर रहे हैं तगड़ी कमाई
रिपोर्ट में कहा गया है कि हैकर्स इस तरीके से तगड़ी कमाई कर रहे हैं। मान लीजिए कि एक बार यूजर ने अपनी Facebook डिटेल्स नकली वेबसाइट में दर्ज कर दी है, तो उन्हें एक विज्ञापन पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा। हैकर्स इन नकली लॉगिन पेज पर एक शिकार से एक महीने में सैकड़ों डॉलर भी कमा सकते हैं।
ऐसे बचाकर रखें अपना Facebook अकाउंट
- शोधकर्ताओं का सुझाव है कि अगर आप ऐसे किसी भी संदिग्ध ऑनलाइन स्कैम मैसेज को देखते हैं, तो किसी भी लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक न करें।
- अनजान वेबसाइट्स पर कभी भी Facebook लॉगिन न करें।
- अगर आपको लगता है कि किसी मैसेज या वेबसाइट के साथ कुछ सही नहीं है, तो सावधानी के साथ आगे बढ़ें।
- अगर आपको ऐसी नकली वेबसाइट दिखती है, तो आपको तुरंत Cyber Crime Cell को रिपोर्ट करना चाहिए।
यह भी पढ़ें – शादी के बाद पति के साथ घूमने गई Dulhan, प्रेमी संग हुई फरार
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है