Weatherअयोध्याअलीगढ़उत्तर प्रदेशउन्नावग़ाज़ियाबादगोरखपुरफ़िरोज़ाबादबुलन्दशहरलखनऊवाराणसी

यूपी में सर्दी और ढाएगी सितम, बने बारिश के आसार

यूपी के लखनऊ में आज यानी शुक्रवार को सुबह कड़ाके की ठंड के बीच आज हल्की बारिश हुई। जिसके बाद सड़कें भीगी नजर आई।

यूपी के लखनऊ में आज यानी शुक्रवार को सुबह कड़ाके की ठंड के बीच आज हल्की बारिश हुई। जिसके बाद सड़कें भीगी नजर आई। वहीं इसको देखते हुए मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी में अगले 2 दिन में हल्की बारिश के आसार जताए हैं। बता दें बीती रात गुरुवार को प्रदेश में 3.6 डिग्री सेल्सियस के साथ गोरखपुर सबसे ठंडा शहर रिकॉर्ड किया गया।

जानकारी के अनुसार मौसम विशेषज्ञों ने 15 से 21 जनवरी तक यूपी में फिर से बर्फीली हवा चलने के आसार व्यक्त किये है। वहीं कोहरे का प्रकोप मामूली रूप से कम होना शुरू हो जाएगा। 21 जनवरी के बाद मौसम साफ होने और न्यूनतम तापमान बढ़ने के आसार हैं।

वेस्ट UP में बारिश के आसार

पश्चिमी UP यानी गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और इसके आसपास के इलाकों में भी दो दिन में बारिश का असर ज्यादा दिखाई देगा। ज्यादातर इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ।

8 दिन के बाद सीवियर कोल्ड डे से लखनऊ वासियों को मामूली राहत मिली। गुरुवार दोपहर निकली धूप से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। लखनऊ में अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, यह सामान्य से 3.2 डिग्री कम था। पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के बीच लखनऊ में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button