BollywoodEntertainmentPoliticsTelevisionदेश

“हेमा मालिनी फिल्म जगत का सबसे बड़ा सितारा बनेंगी” किसने ये कहा ? यहां डाले नजर।

जानिए हेमा मालिनी से जुड़ी अनसुनी बातें

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का 16 अक्टूबर यानि कि आज बर्थ डे है। हेमा मालिन का जन्म तमिलनाडु के अम्मानकुडी में 16 अक्टूबर, 1948 को हुआ था। वो आज 74 साल की हो गई हैं, उनके चाहने वाले एक के बाद एक बधाई दे रहे हैं, कोई ट्वीट करके तो कोई फोटो शेयर करके उनको विश कर रहा है। इस खास मौके पर आज उनके बारे में कई ऐसी बातों के बारे में जानेंगे जिनके बारे में कम लोग ही जानते है।

हेमा मालिनी ने बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की थी। हेमा ने चेन्नई के एक स्कूल में 10वीं कक्षा तक की पढ़ाई की थी। उनको डांस का काफी शौक था, जिसकी वजह से उन्हें कम उम्र में ही फिल्मों के ऑफर आने लगे थे, यही कारण था कि हेमा मालिनी ने 11वीं कक्षा से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था, कहा जाता है कि उन्होंने 10वीं की परीक्षा भी बाद में पास की थी। कामयाबी मिलती गई और हेमा आगे निकलती गईं और आगे चलकर उन्होंने धर्मेंद्र से शादी कर अपने नए जीवन की शुरूआत की।

हेमा मालिनी ने साल 1961 में एक तेलुगु फिल्म ‘पांडव वनवासन’ में एक नर्तकी का रोल निभाया था । उसके बाद साल 1968 में फिल्म ‘सपनों के सौदागर’ से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में लीड रोल राज कपूर ने निभाया था। फिल्म में हेमा मालिनी के काम को देखते हुए राज कपूर ने कहा था, कि एक दिन वो फिल्म जगत का बहुत बड़ा सितारा बनेंगी।

हेमा मालिनी बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं, जिन्होंने कपूर खानदान के 5 एक्टर्स के साथ काम किया है, जिसमें राज कपूर, शम्मी कपूर, शशि कपूर, रणधीर कपूर और ऋषि कपूर का नाम शामिल है।

फिल्मों में काफी नाम कमाने के बाद हेमा मालिनी ने राजनीति में कदम रखा और 2004 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई। इसके बाद वो इसी पार्टी के सहयोग से राज्य सभा की भी सदस्य बनी। राज्य सभा का कार्यकाल खत्म होने के बाद हेमा 2 बार लोक सभा सांसद भी चुनी गईं। 2014 में पहली बार मथुरा से चुनाव लड़ी और उन्होंने जीत हासिल की। 2019 में दोबारा इसी सीट से सांसद चुनी गईं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button