
- स्कूल बस और ट्रक की टक्कर
- CM धामी ने जांच के दिए आदेश
- हादसे में दो की मौत, कई छात्राएं घायल
नई दिल्ली। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में एक स्कूली बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में दो की मौत हो गई है, जिसमें एक छात्रा और एक महिला शामिल है। हादसे में 20 से ज्यादा छात्राएं घायल भी हुईं हैं। ट्रक की टक्कर के बाद बस पलट गई। बाल दिवस पर यह स्कूली छात्राएं बस से नानकमत्ता घूम कर वापस लौट रहे थे।
हादसे में एक महिला और एक छात्रा की मौत
सितारगंज के पास और बस और ट्रक की टक्कर हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच घायल छात्राओं को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। हादसे में एक महिला और एक छात्रा की मौत हुई है। हादसे में करीब 20 से 25 बच्चे घायल हो गए। नानकमत्ता से लौटते समय बस की एक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई।
टक्कर लगते ही बस सड़क पर पलट गई
टक्कर लगते ही बस सड़क पर पलट गई। इस दौरान बस में सवार छात्रा ज्योत्सना और शिक्षिका लता गंगवार की मौत हो गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 2 लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और मृतकों के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।