
- महिला सुरक्षा पर CM धामी की बैठक
- CM ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
- महिलाओं को मिला गौरा शक्ति का सुरक्षा चक्र
- CM धामी ने एप गौरा एक किया लॉन्च
नई दिल्ली। उत्तराखंड में कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सचिवालय में हुई इस समीक्षा बैठक में शासन के वरिष्ठ अधिकारी, सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ ही सभी जिलाधिकारी और एसपी और एसएसपी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। सीएम धामी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर कहीं पर भी कोई कोताही न बरतें।
कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर हुई बैठक
सचिवालय में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर हमने बैठक की। सीएम ने कहा कि ऐसे सभी मामले जो घरेलू हिंसा के हैं, यौन अपराध के हैं, महिलाओं के साथ होने वाली छेड़खानी जैसी घटनाओं की जांच हर थाने पर एक महिला सब इंस्पेक्टर करें। जितने भी मामले दर्ज होते हैं उसमें ठोस पैरवी हो, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक इसकी नियमित रूप से मॉनिटरिंग करें। जो भी लोग जिम्मेदार हैं वह अगर कहीं कोताही बरतेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।