Uttarakhand : पर्यटकों के लिए खुले राजाजी पार्क के गेट 15 जून तक ले सकते हैं आनंद
राजाजी टाइगर रिजर्व के पर्यटक गेट आज से पर्यटकों के लिए खुल गए. मोतीचूर गेट को सुबह 10 बजे रेंज अधिकारी आलोकी ने रिबन काटकर पर्यटकों के लिए खोला।

- 15 जून तक ले सकते हैं जंगल सफारी का आनंद
- अच्छी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद
नई दिल्ली। राजाजी टाइगर रिजर्व के पर्यटक गेट आज से पर्यटकों के लिए खुल गए। मोतीचूर गेट को सुबह 10 बजे रेंज अधिकारी आलोकी ने रिबन काटकर पर्यटकों के लिए खोला। इस दौरान गेट को फूल मालाओं से सजाया गया। वहीं चीला रेंज के गेट भी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। बता दें कि पार्क 15 नवंबर से 15 जून तक पर्यटकों के लिए खुला रहता है। इस बार पार्क में अच्छी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद लगाई जा रही है। पार्क में सात रेंज हैं।
इनमें से पांच रेंज में पर्यटक जंगल सफारी करते हैं। टाइगर रिजर्व के चीला गेट पर प्रशासन के अधिकारियों ने पूजा अर्चना कर पार्क के गेट खोले। आज से पार्क गेट खुलने के बाद जंगल सफारी शुरू हो गई है। जंगल सफारी के पहले दिन पहुंचे पर्यटक काफी उत्साहित नजर आए। आपको बता दें कि हरिद्वार का राजाजी टाइगर रिजर्व जंगली हाथियों का जंगल सफारी के लिए देश दुनिया में जाना जाता है। साल भर में देश विदेश से हजारों की तादाद में सैलानी राजाजी टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के लिए पहुंचते हैं।