Careerउत्तर प्रदेशलखनऊशिक्षा

UPSSSC PET 2022: PET 2022 परिणाम जारी

UPSSSC PET 2022 यानी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं।UPSSSC यानी UP अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बुधवार को रिजल्ट जारी करने की ऐलान किया हैं।

UPSSSC PET 2022 यानी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं।UPSSSC यानी UP अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बुधवार को रिजल्ट जारी करने की ऐलान किया हैं।

UPSSSC सचिव द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर रिजल्ट अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट के होम पेज पर दिये गये Results सेगमेंट पर जाकर परीक्षा परिणाम या स्कोर कार्ड देख सकते हैं।

परीक्षा से जुड़ी अहम बातें –

15 और 16 अक्टूबर 2022 को प्रदेश के 75 जनपदों में चार पालियों (प्रतिदिन 2 शिफ्ट) में परीक्षा का आयोजन किया गया था।

परीक्षा के लिए 1899 केंद्र बनाए गए थे।

PET 2022 का स्कोर एक साल यानी 24 जनवरी 2024 तक वैलिड रहेगा।

परीक्षा में कुल 25 लाख 11 हजार 968 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

194 अभ्यर्थियों को प्रश्नपुस्तिका संख्या गलत या न भरने के कारण अभ्यर्थन Cancelled यानी निरस्त किया गया हैं।

22 अभ्यर्थियों का परिणाम Under Investigation यानी जांच के अधीन प्रकाशित किया जा रहा है।

497 अभ्यर्थियों को केंद्र अधीक्षक द्वारा प्रवेश दिया गया है, उनके परीक्षा परिणाम या स्कोर में Provisionally Allowed के साथ जारी किया गया हैं।

21 अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पाया गया था, उनके स्कोर कार्ड में Unfair Means अंकित करते हुए आयोग द्वारा अभ्यर्थन निरस्त किया गया हैं।

रिजल्ट जारी होते ही क्रेश हुई वेबसाइट

PET 2022 के परिणाम जारी होने की खबर आते ही बड़े पैमाने पर अभ्यर्थियों ने वेबसाइट को लॉगिन करना शुरू किया। पर आयोग के तमाम दावों के बावजूद कुछ ही मिनटों में वेबसाइट बैठ गई।

देर रात तक अभ्यर्थियों द्वारा लॉगिन करने पर Service Unavailable यानी सर्विस अनअवेलेबल का मैसेज ही स्क्रीन पर दिखा। हालांकि आयोग के अफसरों ने बताया कि देर रात तक ट्रैफिक का लोड कम होने के बाद अभ्यर्थी आराम से रिजल्ट देख कर स्कोर कार्ड डाऊनलोड कर सकेंगे।

प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी परीक्षा रही थी PET 2022

PET 2022 को यूपी के अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा के सफल आयोजन के रूप में देखा जाएगा। 2 दिनों के 4 पालियों में 75 जिलों के 1899 केंद्रों हुए एग्जाम में 37 लाख 58 हजार 209 रजिस्ट्रेशन के सापेक्ष 25 लाख 11 हजार 968 अभ्यर्थी एग्जाम देने पहुंचे थे। यह अब तक का एक रिकॉर्ड हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button