CareerStoriesउत्तर प्रदेशजरूर पढ़ेमिर्ज़ापुर

UP: सानिया बनेंगी देश की पहली मुस्लिम महिला फाइटर पायलट

सानिया यूपी (UP) की पहली महिला फाइटर पायलट बनने जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक सानिया ने NDA यानी नेशनल डिफेंस अकादमी की परीक्षा में 149वीं रैंक हासिल की है।

भारत देश जहां अभी भी कुछ पिता ऐसे है जिन्हें बेटियां किसी बोझ से कम नहीं लगती है। यहां तक की कहीं –कहीं से बेटियों के मारने या फिर भ्रूण हत्या जैसे मामले भी आते रहते है। इसी बीच हमें ऐसी भी खबरे आती है जिसे सुनकर हमें बेटियों पर गर्व भी होता है । कुछ ऐसी ही खबर UP के मिर्जापुर से आ रही है जहां की रहने वाली सानिया मिर्जा ने देश का नाम रोशन किया है। आपको बता दें कि सानिया यूपी (UP) की पहली महिला फाइटर पायलट बनने जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक सानिया ने NDA यानी नेशनल डिफेंस अकादमी की परीक्षा में 149वीं रैंक हासिल की है। वह यूपी (UP) की पहली महिला फाइटर पायलट भी होंगी। 27 दिसंबर को पुणे में ट्रेनिंग शुरू करके अपने सपने को सच करने जा रही हैं।

कौन है सानिया मिर्जा

बते दें कि सानिया मिर्जापुर से करीब 10 किमी दूर जसोवर गांव की हैं। उन्होंने गांव के ही स्कूल से 10वीं की पढ़ाई की है। वहीं आगे की पढ़ाई के लिए वह मिर्जापुर आईं और वहां हिंदी मीडियम से ही अपनी पढ़ाई पूरी की। वहीं अगर हम सानिया के पिता शाहिद अली की बात करें तो वह एक TV मैकेनिक हैं। इनका जसोवर गांव में ही एक छोटी सी दुकान है। आमदनी भी कुछ खास नहीं ,लेकिन हौसले बुलंद है। वहीं उनके नजरों में बेटे और बेटी में कोई अंतर नहीं है। उन्होनें अपनी बिटीया को अपने बेटे की तरह पाला है। आपको बता दें कि सानिया का जब NDA का रिजल्ट आया तो सबसे ज्यादा उनके पिता ही खुश हुए थे।

NDA में कैसे हुआ सेलेक्शन

NDA में सिलेक्शन के बाद सानिया बेहद खुश हैं। वह कहती हैं, “मैंने देश की पहली महिला फाइटर पायलट अवनी चतुर्वेदी का इंटरव्यू पढ़ा था। तभी से मेरे मन में फाइटर पायलट बनने की इच्छा हो गई। आमतौर पर हम जिस जगह से आते हैं वहां टीचर, डॉक्टर या इंजीनियर के आगे की कोई बात ही नहीं करता है। मेरी पूरी पढ़ाई हिंदी मीडियम से हुई है। 8वीं तक गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ाई की। फिर 10वीं गांव के ही पंडित चिंतामणि दुबे इंटर कॉलेज से किया।

गांव में अच्छे स्कूल नहीं हैं, इसलिए मेरा एडमिशन मिर्जापुर के गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में हुआ। यहां से मैंने 12वीं की पढ़ाई की। 12वीं मैंने UP बोर्ड में जिला टॉप किया है। मेरा मन फाइटर पायलट बनने का था। इसलिए, मैंने 12वीं के बाद मिर्जापुर के ही कोचिंग में NDA की तैयारी शुरू कर दी।

यह NDA में दूसरा अटेंम्प था। पहली बार में मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ था। जब मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ तो मैं थोड़ी उदास हुई, लेकिन परेशान नहीं हुई, बल्कि मैंने अपनी कमजोरी को पहचाना और उस पर काम करना शुरू किया। दूसरे अटेंम्प में मेरा सिलेक्शन हो गया। एक दिन पहले ही मेरा सिलेक्शन का लेटर आया है। मेरी 149वीं रैंक हैं। पुणे में 27 दिसंबर से मेरी ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button