Politicsउत्तर प्रदेश
SP और RLD मिलकर लड़ेंगे रामपुर और मैनपुरी सीट का उपचुनाव, क्या है ? सीट गणित
देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव समेत लोकसभा उपचुनाव की तैयारी जोरों पर है तो वहीं पार्टी के पक्ष और विपक्ष चुनावी मैदान में उतर चुके है तो इस बीच चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है.

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव समेत लोकसभा उपचुनाव की तैयारी जोरों पर है तो वहीं पार्टी के पक्ष और विपक्ष चुनावी मैदान में उतर चुके है तो इस बीच चुनाव की तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश की तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सपा व राष्ट्रीय लोकदल मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
सपा ने इसकी घोषणा कर दी है. मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे और खतौली सीट पर रालोद का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा। इन सभी सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान जबकि आठ दिसंबर को चुनाव परिणाम की घोषणा होगी। सपा-रालोद यूपी विधानसभा का चुनाव भी मिलकर लड़े थे। हालांकि, प्रदेश में भाजपा फिर से सत्ता में आने में कामयाब रही।