उत्तर प्रदेश (UP By Election) की मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को वोटिंग शुरू हो गई है। जिसको लेकर प्रशासन भी इस वक्त सख्त नजर आ रहा है। आपको बता दें कि मैनपुरी उपचुनाव में पहले दो घंटे 9 बजे तक 5.2 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सुरक्षा के मद्देनजर मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में करीब 20 हजार पुलिसकर्मी और खतौली विधानसभा सीट पर करीब 5 हजार पुलिसकर्मियों और महिलाओं को तैनात किया गया है। साथ ही मुजफ्फरनगर इलाके में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चुनाव आयोग के मुताबिक मैनपुरी में कुल छह उम्मीदवार मैदान में हैं।
वहीं, रामपुर विधानसभा सीट पर 10 और खतौली विधानसभा सीट पर 14 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं अगर वोटर्स की बात करें तो उपचुनाव के लिए कुल 24 लाख 43 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 13 लाख 14 हजार पुरुष, 11 लाख 29 हजार महिला और 132 अन्य श्रेणी के मतदाता शामिल हैं।
उपचुनाव के लिए 1,945 मतदान केन्द्र और 3,062 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। अगर खतौली की बात की जाए तो खतौली विधानसभा सीट के लिए 3 लाख 12 हजार 446 मतदाता वोट डालने जा रहे हैं। मुजफ्फरनगर एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि उपचुनाव के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। मतदान एजेंटों को उनसे संबंधित बूथों पर भेजा गया है।
इसी के साथ पूरे क्षेत्र को 37 सेक्टर और नौ जोन में बांटा गया है। खतौली सीट पर निवर्तमान विधायक विक्रम सिंह सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं, जबकि सपा के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल ने मदन भैया को प्रत्याशी बनाया है।
ये भी पढ़ें : Delhi MCD Election : BJP-AAP में शह-मात का खेल,कांग्रेस वापसी को बेताब!
xvideos
Brazzer
xnxx
xhamster
xvideos
porn
xnxx
xxx
sex việt
Phim sex
tiktok download
mp3 download
MP3 download
sex viet
American porn
porn
One Arm Bandit