
लम्बे वक़्त के इंतज़ार के बाद UP Board का हाईस्कूल का Result जारी हो गया है। स्टूडेंट्स अपना परिणाम ubse.uk.gov.in व uaresults.nic.in पर चेक कर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सरिता तिवारी और UP Board के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने Result की घोषणा की।
इस बार UP Board 10वीं में कुल 88.18 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बता दें कि UP Board हाई स्कूल के टॉप टेन में 27 बच्चे इनमें से सिर्फ 8 बालक और 19 बालिकाएं हैं। UPMSP UP Board Result 2022 जारी होने के बाद 10-15 दिनों के भीतर छात्र अपनी मार्कशीट अपने स्कूलों से प्राप्त कर सकते हैं।
जानें, किसने मारी बाज़ी
कानपुर नगर के अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर में पढ़ने वाले प्रिंस पटेल ने हाई स्कूल में टॉप किया है। प्रिंस को कुल 600 में से 586 नंबर प्राप्त हुए हैं।
मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर नगर की किरण कुशवाहा को संयुक्त रूप से मिला दूसरा स्थान हासिल किया है। दोनों बालिकाओं को 600 में से 585 नंबर हासिल किए हैं। संस्कृति ठाकुर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गुलाब बारी मुरादाबाद की छात्रा है किरण कुशवाहा शिवाजी इंटर कॉलेज आरा कानपुर नगर की छात्रा है।
यह भी पढ़ें – KKR के बाद अब महिला क्रिकेट टीम के ओनर बने Shah Rukh Khan
ABSTARNEWS के ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं. हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो कर सकते है