सत्येंद्र जैन वीडियो में बड़ा खुलासा, मसाज करने वाला निकला रेपिस्ट
तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन का मसाज वीडियो वायरल होने के बाद से भाजपा समेत कई विपक्ष पार्टियां आम आदमी को घेरने से पीछे नहीं हट रही

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में बंद सत्येन्द्र जैन का मसाज वीडियो वायरल होने के बाद से भाजपा समेत कई विपक्ष पार्टियां आम आदमी को घेरने से पीछे नहीं हट रही.इस वीडियो में जो फिजियोथेरेपिस्ट सत्येन्द्र की मालिश कर रहा है वो कोई फेजियोथेरेपिस्ट नहीं बल्कि जेल में सजा काट रहा रेपिस्ट कैदी है,सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रिंकू पर पोक्सो की धारा 6 और आईपीसी की धारा 376, 506,509 के तहत आऱोप लगाए गए है।
वीडियो लीक मामले में जैसे ही ये नया खुलासा हुआ तो बीजेपी के नेताओं ने आम आदमी पार्टी को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है. दिल्ली बीजेपी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट किया और पूछा कि सत्येंद्र जैन ने रेप के आरोपी से क्या डील की थी? तेजिंदार पाल बग्गा ने लिखा, “सत्येन्द्र जैन को मसाज देने वाला निकला पाक्सो एक्ट में तिहाड़ जेल में रेप की सजा काट रहा रिंकु…सत्येन्द्र जैन ने सेवा के बदले रेप के आरोपी से क्या डील की थी ?”
कपिल मिश्रा ने भी अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, “अरविद केजरीवाल जी आपने एक बलात्कारी को बचाने के लिए झूठ क्यों बोला ? जिस आदमी ने एक छोटी बच्ची का बलात्कार किया उसे आपने फिजियोथेरपिस्ट क्यों कहा ? सत्येंद्र जैन को बचाना आपकी मजबूरी है, लेकिन बेटियों के साथ बलात्कार करने वाले को क्यों बचाया ? बेटी तो सबकी होती है सर
सत्येन्द्र जैन को पूरा वीवीआईपी मजा मिल रहा था
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया, “तो सजा की जगह – सत्येन्द्र जैन को पूरा वीवीआईपी मजा मिल रहा था? तिहाड़ जेल के अंदर मसाज? 5 महीने से जमानत नहीं पाने वाले हवालाबाज के सिर की मसाज हो रही है! आप सरकार के संचालित जेल में नियमों का उल्लंघन हो रहा है.” उन्होंने आगे कहा, “इस तरह से वसूली के लिए आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया गया और केजरीवाल को धन्यवाद.”
केवल बीजेपी ही क्रूर मजाक कर सकती है- मनीष सिसोदिया
आप नेताओं ने तिहाड़ जेल से वीडियो के सामने आने के बाद सत्येन्द्र जैन का बचाव किया. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सत्येन्द्र जैन और उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों से इनकार किया. सत्येन्द्र जैन का बचाव करते हुए मनीष सिसोदिया ने दावा किया है कि रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण डॉक्टर ने मंत्री से फिजियोथेरेपी कराने को कहा था. मनीष सिसोदिया ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “एक घायल व्यक्ति के इलाज के सीसीटीवी फुटेज को लीक करके केवल बीजेपी ही क्रूर मजाक कर सकती है … उनकी (सत्येन्द्र जैन की) रीढ़ की हड्डी टूट गई थी, यह रिकॉर्ड में भी है।
वीडियो लीक पर आज कोर्ट में सुनवाई
दालत जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के मंत्री सत्येन्द्र जैन की उस याचिका पर आज सुनवाई करेगी, जिसमें उनकी जेल की कोठरी का सीसीटीवी फुटेज मीडिया में कथित रूप से लीक करने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है. इस मामले की सुनवाई सोमवार को होनी थी, लेकिन न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण सुनवाई को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया। विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने शनिवार को जांच एजेंसी को निर्देश दिया था कि वह जैन की याचिका पर अपना जवाब दाखिल करे. याचिका में आरोप लगाया गया है कि ईडी ने अदालत को शपथपत्र देने के बावजूद तिहाड़ जेल के अंदर से सीसीटीवी फुटेज को लीक किया।
ED ने क्या कहा ?
भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने जैन को बर्खास्त करने और जेल नियमों के उल्लंघन को लेकर एजेंसियों से जांच कराने की मांग की है. ईडी ने भी इसके पहले जमानत पर सुनवाई के दौरान जैन पर आरोप लगाया था कि वे जेल के अंदर विशेष सुविधा हासिल कर रहे हैं. इसके बाद अदालत ने ईडी और जैन के कानूनी दल को इस संबंध में हलफनामे की किसी सामग्री और वीडियो को लीक नहीं करने का आदेश दिया था और दोनों पक्षों से इस बाबत शपथ पत्र भी लिया था।