CrimePoliticsउत्तराखंडसियासत

लक्सर के जंगलों में चल रहा था ‘मौत का सफेद कारोबार’

धर्म नगरी हरिद्वार के लक्सर में ड्रोन की मदद से पकडा अवैध शराब का जखीरा । बता दें हवा में चहलकदमी करते हुए ड्रोन कैमरे ने कच्ची शराब बनाने के अड्डे का राज खोला।

लक्सर:-धर्म नगरी हरिद्वार में ड्रोन की मदद से पकडा अवैध शराब का जखीरा । बता दें हवा में चहलकदमी करते हुए ड्रोन कैमरे ने कच्ची शराब बनाने के अड्डे का राज खोला। वहीं  ड्रोन की मदद से हरिद्वार पुलिस टीम जंगलो और नालों के बीच बनाए गए अड्डे तक पहुंच गयी और समय रहते छापा मार कर हजारों लीटर अवैध शराब को नष्ट कर दिया। जिसके बाद आधुनिक टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से अवैध कार्य करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक लगभग 10 हजार लीटर लाहन व शराब छुपाकर रखा गया था । जिसकी सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब बनाने के उपकरण मौके पर नष्ट कर दिए। वहीं इस घटना के बाद जंगल व नालो में छुप कर कच्ची शराब का कारोबार रखने वालो को लगातार चिन्हित करने का काम किया जा रहा है

दो शराब तस्करों के विरुद्ध की गई गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई

दिन से लेकर देर शाम ढलने तक चले इस अभियान के बाद अब पुलिस टीम जंगलों व नालों में अड्डा बनाकर कच्ची शराब बनाने के कारोबार में लगे अभियुक्तों को चिन्हित कर रही है। जल्द ही आसपास के देहात क्षेत्र के सभी घने जंगलों एवं गुप्त इलाकों/स्थानों पर भी इसी प्रकार कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कार्य करने वालों को चिन्हित कर उन पर नकेल कसी जाएगी। हरिद्वार पुलिस की इस प्रकार की कार्रवाई से अपराधियों में खौफ का माहौल तेजी से पसर रहा है। वहीं कोई कहीं भी छुप कर गलत काम कर रहा हो, हमारी पुलिस टीम के रडार पर है, कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गड्ढो के अंदर त्रिपाल में छुपाकर रखे गए करीब 10000 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट करते हुए बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गई।- एसएसपी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button