
नई दिल्ली। तेलंगाना के सूर्यापेट से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मां-बाप ने अपने बेटे के अत्याचार से परेशान हो उसकी हत्या करवा दी। इस खबर ने सभी को चौका दिया है। सूर्यापेट में तिरुमलगिरी में मां-बाप बेटे के अत्याचार से परेशान हो गए थे। बेटा मां-बाप के साथ पिटाई करता था। उन्होंने बेटे के खिलाफ 5 लोगों को हत्या की सुपारी दी। बेटे की हत्या के लिए उसके मां-बाप ने हत्यारों को 8 लाख रुपये दिए। इतनी ही नहीं हत्या के बाद पुलिस को गुमराह भी करते रहें। लेकिन, आखिर में पुलिस ने हत्या कराने वाले मां-बाप को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक, 26 साल के क्षत्रिय साईनाथ की हत्या के मामले में उसके माता, पिता और चाचा समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कहा जा रहा है कि साईनाथ अपने माता पिता का उत्पीड़न करता था, जिसके बाद उसकी मां रानी बाई और पिता राम सिंह ने ये कदम उठाया है।पुलिस ने बताया कि मां-बाप बेटे के अत्याचारों से तंग आ गए थे। उन्होंने 5 लोगों को बेटे की हत्या करने के लिए 8 लाख रुपये किए। हत्यारों ने रस्सी से गला घोंटकर साई नाथ की हत्या कर दी। हत्या के बाद साईनाथ के शव को को मूसी नदी में फेंक दिया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को शव मिलने की जानकारी दी। शव को नदी में फेंकने के लिए कार का इस्तमाल किया गया था। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। शव के पहचान के बाद पुलिस ने मां-बाप से पुछताछ के लिए बुलाया। इस दौरान मां-बाप पुलिस की पूछताछ के लिए उसी गाड़ी से पहुंचे जिस गाड़ी का इस्तमाल लाश को ठिकाने लगाने के लिए किया गया था। पुलिस ने जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया।